कार्तिक आर्यन की मस्ती और मनचले अंदाज ने ही तो करोड़ो को उनका दीवाना बना रखा हैं । अभिनय में जितनी कार्तिक आर्यन की गंभीरता नजर आती हैं उतना ही रियल लाइफ़ में वह सहज और बिंदास है । कार्तिक का ये हरफन मौला अंदाज उनके अपने फ़िल्म के सेट पर भी दिखाई देता है । हाल ही में जब तब्बू भूल भुलैया 2 की शूटिंग के लिए सेट पर आईं तो कार्तिक ने अपने मस्तीभरे अंदाज में तब्बू का वेलकम किया ।
कार्तिक आर्यन ने तब्बू का मस्ती के साथ किया वेलकम
हाल ही में डायरेक्टर अनीस बज़्मी की फ़िल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पर जब सेट पर तब्बू की वापसी हुई तब कार्तिक ने अपनी सोशल मीडिया पर मस्ती भरे पोस्ट से तब्बू का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया । कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और निर्देशक अनीस बज़्मी नज़र आ रहे हैं । वहीं, तब्बू एक पारदर्शी चैम्बर के अंदर बैठी हुई हैं । इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा, “तब्बू जी वापसी पर स्वागत है । लेकिन, उन्होंने बाहर आने से मना कर दिया है । वो शूट के लिए ख़ुद का पोर्टेबल जे़ड प्लस प्लस बायो बबल लेकर आयी हैं ।”
कार्तिक के हाथों से ली गयी इस सेल्फी में कियारा आडवाणी और डायरेक्टर अनीस बज़्मी भी हँसी का ठहाका लगते हुए नजर आ रहे हैं और तब्बू भी इस मस्ती का हिस्सा बनी हुई हैं ।
आपको बता दे कि कार्तिक और कियारा पहले से ही फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे और हाल ही में कोरोना के बाद तब्बू ने शूट शुरू किया हैं । फ़िल्म धमाका की दस दिन की शूटिंग खत्म करने के बाद कार्तिक ने भूलभुलैया 2 की शूटिंग शुरू कर दी हैं ।
हॉरर -कॉमेडी फिल्म से जुड़कर कार्तिक अब सीमित अभिनय के दायरे में नही हैं । फिल्मो को लेकर उनकी चॉइस भी काफी अलग हो रही हैं जिससे उन्हें अलग-अलग फिल्मो में अलग अलग किरदार निभाने का मौका मिले और ऐसा ही कुछ साबित कर रहे हैं कार्तिक अपनी आनेवाली फिल्में दोस्ताना 2, धमाका और भूलभुलैया के जरिये ।