बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर भले ही फ़िल्मों में कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी उन्हें उनके फ़ैंस के साथ जोड़े रखती है । करिश्मा कपूर जल्द ही वेब सीरिज ब्राउन से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर कमबैक करने वाली है । लेकिन उससे पहले करिश्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग लुक से एक बार फ़िर सभी का दिल जीत लिया ।
करिश्मा कपूर का स्टनिंग लुक
करिश्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन का थ्रोबेक फ़ोटो शेयर किया है जिसमें वह ऑफ़ शोल्डर मोनोकिनी में अपने सेक्सी फ़िगर को फ़्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही है । करिश्मा ने अपने लुक को ओवरसाइज्ड सनग्लासेस से कंप्लीट किया । खुले बाल और रेड लिप्स्टिक करिश्मा के लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रही है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, साल 2020 में मेंटलहुड से एक्टिंग में वापसी कर चुकी करिश्मा जल्द ही अभिनय देव की क्राइम ड्रामा ब्राउन से अपना कमबैक करेंगी । इसमें करिश्मा के साथ-साथ हेलेन भी नजर आएंगी ।