बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री में शुमार करीना कपूर खान की खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है । लेकिन क्या आपको पता है कि, करीना कपूर खान किस को पसंद करती थी या उन्हें किस पर क्रश था । इन दिनों डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को जज कर रही करीना कपूर खान ने शो के दौरान अपने क्रश के बारें में खुलासा किया ।

करीना कपूर खान को आशिकी फ़ेम राहुल रॉय पर था 'क्रश', 8 बार देखी उनके लिए फ़िल्म

करीना कपूर खान ने राहुल रॉय के लिए 8 बार देखी आशिकी

शो के दौरान शो के एंकर करण वाही ने जब करीना से उनके क्रश का नाम पूछा तो उन्होंने खुलकर अपने क्रश के बारें में बताया कि उन्हें 90 के दशक की सुपरहिट फ़िल्म आशिकी के लीड एक्टर राहुल रॉय पर क्रश था । करीना ने इस बात का खुलासा भी किया कि राहुल रॉय के लिए उन्होंने आशिकी फ़िल्म को 8 बार देखी थी ।

आपको बता दें कि राहुल रॉय ने आशिकी फ़िल्म से ही अपना डेब्यू किया था । इस फ़िल्म में राहुल रॉय के अपोजिट अनु अग्रवाल नजर आईं थी ।

हाल ही में करीना ने लैक्मे फ़ैशन वीक 2019 के ग्रैंड फ़िनाले में शो स्टोपर बनकर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे । करीना ने शो में डिजाइनर लेबल गौरी और नैनिका के लिए रैंप वॉक किया । ब्लैक ऑफ सोल्डर गाउन में करीना की खूबसूरती किलर लग रही थी ।

यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान को इंटरनेशनल मैगजीन के कवर शूट के लिए मिली इतनी बड़ी रकम

करीना के वर्क फ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज में, इरफ़ान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में और आमिर खान के साथ लाल सिंह चढ्ढा में नजर आएंगी ।