दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धार्मिक शो रामायण ने छोटे पर्दे पर अपनी रिकॉर्डतोड़ टीआरपी से कई कीर्तिमान रचे । और इस साल इस शो को पूरे 33 साल हो गए हैं । ऐसे में रामायण की मुख्य स्टार कास्ट अरुण गोविल, दीपिका चिखलिआ और सुनील लहरी, जिसने रामयण में क्रमश: राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाया था, इस हफ़्ते कपिल शर्मा के शो, द कपिल शर्मा में शिरकत करने वाले है । कपिल शर्मा के शो में रामायण के ये तीनों सितारें ने दर्शकों से अपनी कई यादें शेयर करने वाले है ।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में गूंजेगी 33 साल पुरानी रामायण, कपिल के अतरंगी सवालों से लोट-पोट हुए 'राम-सीता-लक्ष्मण' (VIDEO)

कपिल शर्मा के शो में पहुंची रामायण की स्टार कास्ट

ये सभी कलाकार रामायण के 33 साल पूरे होने की खुशी में कपिल के कॉमेडी मंच पर पहुंचे है । जिसकी फोटो और वीडियो सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई है । इस एपिसोड में रामायण के किरदारों के साथ कपिल के साथ जमकर मस्ती करने वाले हैं जिसकी एक झलक प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रही है ।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में गूंजेगी 33 साल पुरानी रामायण, कपिल के अतरंगी सवालों से लोट-पोट हुए 'राम-सीता-लक्ष्मण' (VIDEO)

रिलीज हुआ प्रोमो वीडियो

प्रोमो वीडियो में कपिल रामायण के इन कलाकारों से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं । शो के दौरान कपिल बताते हैं कि, जब ये लोग बाहर जाते थे तो लोग इनकी भी आरती करना शुरू कर देते थे । कपिल अरुण गोविल से पूछते हैं कि तब सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा ना कि 'अपुन इच भगवान है' ।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में गूंजेगी 33 साल पुरानी रामायण, कपिल के अतरंगी सवालों से लोट-पोट हुए 'राम-सीता-लक्ष्मण' (VIDEO)

दारा सिंह, जिन्होंने रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाया था, के बारें में सुनील लहरी कहते हैं कि सर दुनिया को पहली बार पता चला कि हनुमान जी पंजाबी थे । इसके बाद पूरा शो ठहाके से गूंज उठता है ।

गौरतलब है कि, 33 साल पहले दूरदर्शन पर जब रामायण शुरू हुई थी तो उस वक्त किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह सुपरहिट रहेगी और इसके लीड स्टार्स को दुनियाभर में पूजा जाएगा । रामानंद सागर के रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार, दीपिका चिखलिआ सीता बनी थीं जबकि सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल किया था । रामायण का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था ।