आज 13 अगस्त को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी है ऐसे में उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने उन्हें याद करते हुए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है । जहां बोनी कपूर ने “हैप्पी बर्थडे माय जान” कहते हुए श्रीदेवी की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है वहीं, जाह्नवी कपूर हमेशा की तरह तिरूपति में संग भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुँची ।
जाह्नवी कपूर ने किए तिरूपति बालाजी के दर्शन
जाह्नवी कपूर की तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है । वो अपनी माँ के नक़्शेकदम पर चलते हुए अपनी जिंदगी के हर अच्छे मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जाती हैं । एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया भी था कि, श्रीदेवी अपने हर जन्मदिन पर तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जाती थी और अब जाह्नवी ने इस परंपरा को जारी रखा है । श्रीदेवी की जयंती के इस खास मौके पर जाह्नवी अपने कथित बॉयफ़्रेंड शिखर पहाड़िया संग तिरूपति बालाजी के मंदिर पहुंचीं ।
जाह्नवी ने बुधवार को तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए और इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें भी शेयर कीं । पहली तस्वीर में मंदिर की प्रसिद्ध सीढ़ियां देखी जा सकती हैं। दूसरी तस्वीर जाह्नवी कपूर की अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन के दिनों की है । तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपना पारंपरिक लुक शेयर किया है, जिसमें वो आंध्रा स्टाइल आउटफिट में दिख रही है । इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। मैं तुमसे प्यार करती हूं।”
जाह्नवी ने इस मौके पर अपनी मां के स्टाइल को कॉपी करते हुए ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पीली रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी । जाह्नवी ने अपने लुक को इयररिंग्स, नेकलेस और कमरबंद से पूरा किया । उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया था । वहीं, शिखर सफेद रंग की वेष्टि यानी धोती में दिखे । उन्होंने अंगवस्त्र भी डाल रखा था । शिखर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं । जाह्नवी और शिखर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं । मंदिर में जान्हवी के लिए दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए थे । जाह्नवी और शिखर पहाड़िया दर्शन के दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों ने उन्हें भगवान वेंकटेश्वर के रंगनायक मंडपम में रेशमी वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और भगवान का प्रसाद दिया ।
#WATCH | Andhra Pradesh: Actor Janhvi Kapoor visited Tirupati Balaji Temple and offered prayers today. pic.twitter.com/jhZnqGuGOF
— ANI (@ANI) August 13, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही जूनियर एनटीआर की देवरा-पार्ट वन और राम चरण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी । इसके अलावा जाह्नवी वरुण धवन के साथ धर्मा प्रोडक्शन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी लीड रोल में नज़र आने वाली हैं ।