बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, जिसने इस साल करण जौहर के प्रोडक्शन मेंबनी फ़िल्म धड़क के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, हाल ही में गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 49 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2018 में अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहुंची । यहां मीडिया के बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने इस साल के अपने अच्छे और बुरे समय के बारें में खुलकर बात की । जहां इस साल जाह्नवी कपूर ने धड़क से बॉलीवुड में अपना कदम रखा, इस लिहाज से ये साल उनके लिए बेहद खास रहा वहीं अपनी मां श्रीदेवी को खोने के लिहाज से ये साल उनके लिए काफ़ी बुरा साबित हुआ ।

'मॉम' श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर, कहा-'अभी तक सदमे में हैं'

जाह्नवी कपूर के लिए ये साल अच्छा और बुरा साबित हुआ

गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में मीडिया से बातचीत के दौरान जाह्नवी ने कहा, ''मैंने अपनी मां का बेस्ट देखा है और मैं कभी उनकी योग्यता के साथ मैच नहीं कर पाऊंगी । मैं उनकी तरह चाहकर भी नहीं बन सकती । मैं शुक्रगुजार हूं जितना भी प्यार मुझे मिला है । मुझे काम करने का मौका मिला । जो कि मेरे लिए और बड़ी बात है । मुझे अपने माता-पिता को सम्मानित महसूस कराने का मौका मिला, जो कि सबसे ज्यादा अहम है ।''

यह भी पढ़ें : “श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर की डेब्यू फ़िल्म धड़क को देखा” – बोनी कपूर

साल 2018 जाह्नवी के लिए कैसा रहा ? इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, ''2018 ने मुझे अच्छा और बुरा दोनों समय दिखाया । यह अजीब है । हमारी फैमिली एकसाथ है । इसलिए ये मेरे लिए बड़ी बात है । लेकिन जो कुछ भी हुआ उससे हम अभी तक सदमे में हैं । अभी तक हम इस पर ढंग से आगे नहीं बढ़ पाए हैं ।''

इसी के साथ जाह्ववी ने यहां पर अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक कविता सुनाई जो कि उन्होने खुद ही लिखी थी । उनकी इस कविता सुनने के बाद वहां बैठे सभी लोग एक क्षण के लिए व्यथित हो गए थे ।

यह भी पढ़ें : Madhuri Dixit B'DAY SPL: जब माधुरी दीक्षित की शादी में बेटी जाह्नवी व बोनी कपूर के साथ पहुंची थी श्रीदेवी

धड़क के बाद जाह्नवी करण जौहर की एक और ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म तख्त में नजर आएंगी ।