कई दिनों से खबर आ रही थी एसएस राजामौली की तेलुगु-हिंदी द्वि-भाषी फ़िल्म RRR से आलिया भट्ट साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही है । और अब खुद निर्देशक एसएस राजामौली ने इस खबर की पुष्टि की है कि आलिया भट्ट उनकी आगामी महत्वाकांक्षी युवा टाइगर एनटीआर और मेगा पॉवरस्टार राम चरण अभिनीत, आरआरआर में नजर आएंगी । फ़िल्म को करने के लिए आलिया भट्ट को उनके मेंटर गॉडफ़ादर करण जौहर ने मनाया क्योंकि आलिया इस भाषा को नहीं जानती है । लेकिन वह 15 मार्च को अपने जन्मदिन पर क्या बेहतर उपहार पाने की उम्मीद कर सकती है ?
आलिया भट्ट के पास सब कुछ है
इन दिनों आलिया हर तरफ़ छाई हुई है । वह जो भी फ़िल्म करती है वह ब्लॉकबस्टर साबित होती है । इस साल की शुरूआत उन्होंने गली बॉय जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर की । और अब उनके फ़ैंस उन्हें करण जौहर की आगामी पीरियड ड्रामा फ़िल्म कलंक में देखने के लिए उत्साहित है । इसके बाद फ़ैंस उन्हें एसएस राजामौली की RRR में देखेंगे ।
आलिया कहती हैं कि, ''मैं मानती हूं कि मैं इससे और ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकती हूं । मेरे पास सब कुछ है । यह डरावना है जब लोग मुझे याद दिलाते रहते हैं कि मेरे पास कितना (हासिल) है । क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो, कुछ भी पर्याप्त नहीं है । बेशक, मैं उन निर्देशकों के साथ काम कर रही हूं, जो द बेस्ट हैं । लेकिन मैं अभी और नई चीजें तलाश कर रहीं हूं ।”
ये है आलि्या का ड्रीम रोल
कोई ड्रीम रोल्स ? ''असल में, मैं फ़ुल-ऑन मसाला फ़िल्म करना चाहती थी जिसमें सिंगिंग, एक्शन और ड्रामा हो । और मैंने ये कलंक में किया है । अब मैं पूरी तरह से कॉमेडी करना चाहती हूं । लेकिन एक अधिक परिष्कृत कॉमेडी ।
नाचने वाली एक्शन ड्रामा गायन के साथ एक पूर्ण-मसाला फिल्म करना चाहता था ... आप इसे नाम दें। मैंने कलंक में ऐसा किया है। मैं एक आउट-एंड-कॉमेडी करना चाहता हूं। स्लैपस्टिक तरह का नहीं। लेकिन हँसी मज़ाक की तरह नहीं । लेकिन एक बढ़िया कॉमेडी । मुझे लगता है कि मुझमें कॉमिक सेंस है ।''
अब जब वह देश के हर बड़े निर्देशक के साथ काम कर रही है, लेकिन फ़िर भी उनकी और भी कोई इच्छा है ?
यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर अपनी 'लेडी लव' आलिया भट्ट की बर्थडे को इस तरह बनाएंगे एकदम खास ?
“मैं बहुत प्रशंसा करती हूं । मैं मिस्टर भंसाली के साथ काम करना पसंद करूंगी और मैं अपने पिता (महेश भट्ट) द्वारा निर्देशित होने की प्रतीक्षा कर रही हूं । और यह मेरे लिए मेरी अंतिम इच्छा-पूर्ति होगी ।'' आलिया ने कहा ।