बॉलीवुड के सुपरस्टार और एनर्जी से भरपूर रणवीर सिंह अपने गर्मजोशी भरे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि जो भी उनसे मिलता है, उनके बारे में ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हमेशा अच्छी बातें करता है। हाल ही में हनुमान के स्टार तेजा सज्जा, जिन्हें उनके परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया, ने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए उनके टैलेंट की जमकर सराहना की और अपने अब तक के मिले सबसे बेहतरीन कॉम्प्लिमेंट के बारे में भी बताया।
रणवीर सिंह ने की तेजा सज्जा की तारीफ़
आज तेजा सज्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और उस सबसे बेहतरीन तारीफ के बारे में बात की, जो उन्होंने कभी सुनी थी। उन्होंने इसे काफी समय तक अपने तक रखा क्योंकि ये उनके लिए बहुत पर्सनल थी, लेकिन साल खत्म होने पर उन्होंने इसे शेयर करने का फैसला किया। तेजा ने रणवीर सिंह का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी जर्नी को और खास बना दिया। इस पोस्ट में रणवीर और तेजा दोनों मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा है, “साल खत्म होने को है और मुझसे कई बार पूछा गया है कि मुझे अब तक का सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट कौन सा मिला है। सच कहूं तो मैंने इसे काफी समय तक अपने पास ही रखा क्योंकि ये मेरे लिए बहुत पर्सनल था, लेकिन अब मुझे इसे शेयर करने का मन हो रहा है। सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट मुझे इस इंसान से मिला—रणवीर सिंह! जिस तरह उन्होंने मेरी परफॉर्मेंस के बारे में बात की, उसे इतने प्यार और डिटेल में तोड़ा, छोटी-छोटी चीजें तक नोटिस कीं, वो सुनकर मैं बस हैरान रह गया। ये सिर्फ एक कॉम्प्लिमेंट नहीं था, ये दिल से दिया गया हौसला था। रणवीर ऐसे ही इंसान हैं—दयालु, सच्चे और प्यार से भरे हुए। थैंक यू, भाई, मेरे सफर को खास बनाने के लिए। बहुत सारा प्यार हमेशा! @RanveerOfficial”
As the year’s wrapping up, I’ve been asked a lot about the best compliment I’ve received. Honestly, I’ve kept this to myself for a while because it felt so personal, but now I feel like sharing it.
The best compliment came from this Man—Ranveer Singh! The way he spoke about my… pic.twitter.com/utzIdqf3vg
— Teja Sajja (@tejasajja123) November 30, 2024
तेजा सज्जा अपनी अगली फिल्म मिराई पर काम कर रहे हैं, जो एक दो-पार्ट वाली ऐतिहासिक सुपरहीरो एक्शन ड्रामा है, जिसे सिनेमैटोग्राफर से डायरेक्टर बने कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, नए पापा रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिंघम अगेन में सिम्बा के रोल के लिए मिल रही तारीफों का मजा ले रहे हैं। इसके साथ ही उनके पास आदित्य धर की अगली फिल्म और डॉन 3 भी लाइन में हैं।