जबरिया जोड़ी के बाद अब परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फ़िल्म, जो कि हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन दि ट्रेन का हिंदी रीमेक है, की शूटिंग में बिजी हो गई है । इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है । और अब फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खडे़ हो जाएंगे । इस लुक में परिणीति चोपड़ा एक बाथटब में बैठी हुई नजर आ रही है । माथे पर लगी गहरी चोट और खून से सराबोर चेहरा, आंखों में फैला काजल, चेहरे पर साइलेंट इमोशन यकीनन उनके फ़ैंस को हैरान कर देंगे ।
परिणीति चोपड़ा का फ़र्स्ट लुक चौंकाने वाला
परिणीति ने फिल्म में अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया है । ये मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है ।’ बहरहाल फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक आने के बाद अब लोगों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है ।
View this post on InstagramOMG!!! ? I'm completely shook!!! Something HUGE is coming ? #GirlOnTheTrain @parineetichopra
बता दें कि द गर्ल ऑन द ट्रेन साल 2015 में आए पॉल हॉकिंस के बेस्टसेलर नॉवल पर आधारित है । इसमें एक ऐसी तलाकशुदा महिला की कहानी है जो एक मिसिंग आदमी के बारे में इन्वेस्टिगेशन करती है । मूल फिल्म में यह भूमिका एमिली ब्लंट ने निभाई थी । और अब इसके हिंदी रीमेक में ये भूमिका परिणीति निभा रही हैं ।
यह भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन में सवार हुईं कीर्ति कुल्हारी और अदिति राव हैदरी
ऋभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी भी नजर आएंगी ।
A girl in a world that is as complex as it gets! Here’s the first look of @ParineetiChopra from the official Hindi remake of #TheGirlOnTheTrain.@ribhudasgupta @Shibasishsarkar @aditiraohydari @IamKirtiKulhari @avinashtiw85 pic.twitter.com/wtVUoLYaCA
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) August 21, 2019