बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्मों का क्लैश कोई नई बात नहीं है । एक बार फ़िर बॉक्स ऑफ़िस पर 3 बडी फ़िल्मों का महामुकाबला होने जा रहा है । और ये फ़िल्में हैं सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की OMG 2 । दिलचस्प बात ये है कि ये तीनों की इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक हैं और ये एक साथ एक ही दिन यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही हैं ।

11 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर होगा 3 बडी फ़िल्मों का महामुकाबला ; आपसे में टकराएंगी सनी देओल की गदर 2, रणबीर कपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की OMG 2 ; कौन बनेगी बॉक्स ऑफ़िस विनर ?

11 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफ़िस पर 3 बडी फ़िल्मों का महामुकाबला

स्वतंत्रता दिवस के दौरान बॉक्स ऑफ़िस पर 3 बड़ी फ़िल्में एक दूसरे से टकराएंगी । जहां गदर 2 और OMG 2 सफ़ल फ़्रैंचाइजी की दूसरी किश्त हैं वहीं संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ओरिजनल फ़िल्म है जिसकी स्टार कास्ट पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है । एनिमल और गदर 2 के मेकर्स ने पहले ही अपनी फ़िल्म की रिलीज के लिए 11 अगस्त की डेट फ़ाइनल की थी और अब इसी दिन यानी 11 अगस्त को अक्षय भी अपनी फ़िल्म OMG 2 रिलीज कर रहे हैं । ऐसे में 3 बड़ी फ़िल्मों के बीच महामुकाबला देखना काफ़ी दिलचस्प होगा ।

ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा की गदर 2, साल 2001 में आई ग़दर- एक प्रेम कथा का सीक्वल है । इसमें एक बार फ़िर सनी देओल और अमीषा पटेल अपने-अपने किरदार तारा सिंह और सकीना के किरदार में नजर आएंगे । इस फ़िल्म के सीक्वल का सभी को बेसब्री से इंतजार था और अब जब पूरे 22 साल बाद गदर 2 आ रही है तो थिएटर में दर्शकों की भारी संख्या में भीड़ आना लाजिमी है । वहीं गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी क्लीयर कर दिया था कि वो अपनी फ़िल्म की तय रिलीज डेट से पीछे नहीं हटेंगे फ़िर चाहे उनके सामने कोई भी फ़िल्म क्यों न हो ।

वहीं रणबीर कपूर की एनिमल के मेकर्स ने भी अपनी तय रिलीज डेट, जो कि 11 अगस्त है से पीछे नहीं हटने का फ़ैसला किया है । अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीइड रोल में नजर आएंगे । फ़िल्म के लीक हुए लुक ने पहले ही फ़िल्म को लेकर लोगों में प्रत्याशा बढ़ा दी है ।

11 अगस्त को पहले ही दो बड़ी फ़िल्मों के बीच होने वाला महामुकाबला दोनों फ़िल्मों की बॉक्स ऑफ़िस संभावना को कम कर रहा था वहीं अब इस मुकाबले में एक और फ़िल्म आ गई है और वो है अक्षय कुमार की OMG 2 । साल 2012 की हिट फ़िल्म ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद आ रही ओह माय गॉड 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है । जहां पहली फ़िल्म में अक्षय भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे वहीं ओह माय गॉड 2 में वह भगवान शिव के किरदार में अपने भक्त की समस्याओं का हल करते हुए दिखाई देंगे ।

11 अगस्त को होने वाले इस महामुकाबले में तीनों में से कौनसी फ़िल्म बनेगी विनर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।