सलमान खान अपने आप में वो इंस्टीट्यूशन है की हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है । हाल ही में सलमान खान ने एटली द्वारा निर्मित फ़िल्म बेबी जॉन में एक छोटा सा कैमियो किया है लेकिन उनका छोटा सा कैमियो उनके को-स्टार्स के लिए सपने को पूरा कर गया । और उन्हीं में से एक हैं बेबी जॉन की एक्टर वामिका गब्बी जिन्हें सलमान ख़ान के साथ स्क्रीन शेयर करने को मिली । बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वामिका गब्बी ने बेबी जॉन में सलमान खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया ।

EXCLUSIVE-Wamiqa-Gabbi-on-shooting-with-Salman-Khan-in-Baby-John-It-felt-like-a-dream-his-energy-is-infectious

बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो

बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन ने फिल्म में सलमान की मौजूदगी के बारे में कहा, “हम उन्हें मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं । हम उन्हें उदास देखना पसंद नहीं करते । हम उन्हें हमेशा खुश और मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं । इस फिल्म में, वह बहुत सारी मुस्कान लाएंगे, और वह हमें ओजी सलमान खान की वाइब्स देंगे - उनकी ऊर्जा, उनका जादू, वह करिश्मा जिसे हम सभी पसंद करते हैं ।”

फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं वामिका गब्बी के लिए सलमान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था । उन्होंने इस बारें में कहा, “सलमान सर बहुत सपोर्टिव हैं ।

सुबह से लेकर शाम तक, मेरे वैन में सिर्फ़ उनके गाने बज रहे थे । मैं और मेरी पूरी टीम सिर्फ़ उनके गानों पर डांस कर रही थी । मैं उनके साथ शूटिंग करके बहुत अभिभूत थी । यह एक सपने जैसा लगा । उनकी ऊर्जा संक्रामक है, और उनके आस-पास होने से आपको ऐसा महसूस होता है कि आप किसी खास चीज़ का हिस्सा हैं ।”

डायरेक्टर कलीस ने भी सलमान की तारीफ़ करते हुए लिखा, “वे एक सुपरस्टार हैं, इसमें कोई शक नहीं। केवल कुछ ही लोग एक थिएटर को स्टेडियम में बदल सकते हैं, और सलमान खान उनमें से एक हैं । सलमान खान बिना कैमरे की फिल्म हैं । उनकी मौजूदगी ही सिनेमा के सार को जीवंत कर देती है ।”