रणवीर सिंह की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार से अपना बॉलिवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे की अक्सर आलिया भट्ट के साथ तुलना की जाती है । अक्सर लोग उन्हें आलिया की कॉपी करने के लिए ट्रोल भी करते हैं । लेकिन शालिनी ने कभी ऐसी तुलना पर कोई रिएक्ट नहीं किया । और अब फाइनली शालिनी पांडे ने बॉलीवुड हंगामा राउंड टेबल 2024 में आलिया भट्ट के साथ होने वाली तुलना पर चुप्पी तोड़ी है । बॉलीवुड हंगामा राउंड टेबल 2024 में शालिनी पांडे, अनन्या पांडे, अदिति राव हैदरी, भूमि पेडनेकर, नितांशी गोयल और तृप्ति डिमरी शाइल हुईं जहाँ शालिनी ने बताया कि, पहले वह ऐसी तुलना पर चिढ़ जाती थी ।
शालिनी पांडे को नहीं पसंद थी आलिया भट्ट से तुलना
शालिनी पांडे ने भले ही जुनैद खान के साथ महाराज में अपनी बेहतरीन भूमिका से सभी को इंप्रेस किया हो लेकिन उनकी आवाज की, उनके लुक की तुलना अभी भी आलिया भट्ट से की जाती है । इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शालिनी ने बताया कि ये तुलना उन्हें शुरुआत में बहुत परेशान करती थी, क्योंकि वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं और अपनी खूबियों के लिए पहचानी जाना चाहती थीं । शालिनी ने कहा, “पहले, मैं थोड़ी चिढ़ जाती थी, इसलिए नहीं कि मुझे आलिया पसंद है, बल्कि इसलिए कि जब आपकी तुलना किसी से की जाती है, तो आप ऐसा सोचते हैं, नहीं, मैं ख़ुद भी कुछ हूं । इसलिए मैं ऐसा सोचती थी, नहीं, मुझे वैसा ही देखो जैसी मैं हूं ।”
शालिनी ने आगे कहा, “लेकिन अब मुझे लगता है कि यह अच्छा है यार, मैं आलिया को पसंद करती हूं, मैं अब चिढ़ती नहीं हूं, इसलिए अब मैं इससे सहज हूं ।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार शालिनी आमिर खान के बेटे जुनैद ख़ान के साथ फ़िल्म महाराज में लीड रोल में नजर आई थी ।