रॉकस्टार, संजू, एनिमल में रणबीर कपूर ने अपनी परफ़ॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया इसलिए उन्हें नई पीढ़ी का सुपरस्टार कहा जाता है । दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी रणबीर कपूर की एक्टिंग स्किल को सबसे बेहतर मानते हैं और इतना ही नहीं उन्हें उनके समकालीन एक्टर्स की तुलना में सबसे आगे मानते हैं । बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तरण आदर्श ने शाहरुख खान और सलमान खान के बाद रणबीर कपूर को नया सुपरस्टार बताया ।

EXCLUSIVE: तरण आदर्श ने शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा रणबीर कपूर को बताया नया सुपरस्टार ; “रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन में रणबीर कहीं ज्यादा आगे हैं”

रणबीर कपूर हैं नए सुपरस्टार

तरण आदर्श ने कहा कि जब बहुमुखी प्रतिभा और एक्टिंग की बात आती है, तो रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं है । “हर बार जब मैं रणबीर कपूर के बारे में बात करता हूं, तो वह कुछ अलग ही होते हैं। अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान और सलमान खान और उनकी लोकप्रियता के अलावा मुझे किसी एक अभिनेता को चुनना है, तो वह रणबीर कपूर हैं ।”

इतना ही नहीं, तरण आदर्श ने रणबीर को उनके समकालीन एक्टर्स की तुलना में सबसे बेहतर भी बताया । तरण ने कहा कि, हालांकि हिंदी सिनेमा में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन रणबीर सबसे अलग हैं । तरण ने कहा, “मुझे लगता है कि रणबीर कपूर इन सभी से मीलों आगे हैं ।”

एनिमल की तारीफ़ करते हुए तरण ने कहा, “मुझे लगता है कि एनिमल एक शानदार फिल्म है। जब आप रणबीर कपूर के काम को देखते हैं - संजू, बर्फी और एनिमल - तो आप एक अभिनेता की रेंज देख सकते हैं । मैंने जब भी एनिमल देखी है मुझे उसमें हर बार कुछ नया देखने को मिला है । जिस तरह से रणबीर ने फ़िल्म में कई जगह बिना बोले सिर्फ़ अपनी आँखों से बात की है वो काबिलेतारीफ है ।”

इसके अलावा तरण ने रणबीर के आगे आने वाले लाइनअप को भी सराहा जिसमें वह संजय लीला भंसाली और नितेश तिवारी के साथ काम कर रहे हैं ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रणबीर की आगामी फिल्में हैं- लव एंड वॉर जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं । फिर है नितेश तिवारी की दो पार्ट वाली रामायण । फिर इसके बाद आएगी एनिमल पार्क ।