बॉलीवुड हंगामा ने हाल ही में 2022 में फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्रियों के साथ एक राउंडटेबल इंटरव्यू आयोजित किया जिसमें भूमि पेडनेकर, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह, अलाया एफ, हुमा क़ुरैशी शामिल हुई । शामिल हुई अभिनेत्रियों ने अपने करियर से जुड़े कई मुद्दों पर बात की साथ ही फ़िल्मों में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर की जरूरत को बताया क्योंकि इंटीमेट सीन्स करते वक्त इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर का मौजूद होना बहुत जरूरी हो जाता है । इसी दौरान भूमि पेडनेकर ने बताया कि वह अपने पहले इंटीमेट सीन के दौरान बहुत नर्वस हो गई थी । आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म दम लगाके हइशा से अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत करने वाली भूमि पेडनेकर ने कई सफ़ल फ़िल्में दी है । न केवल प्रोफ़ेशनल फ़्रंट पर बल्कि पर्सनल फ़्रंट पर भी भूमि पेडनेकर ने अपने फ़ैट-टू-फ़िट ट्रांसफ़ोर्मेशन से सभी को हैरान किया । जहां भूमि पेडनेकर अपने हर किरदार को भरपूर कॉन्फिडेंस के साथ निभाती हैं वहीं अपनी एक फ़िल्म लस्ट स्टोरी इंटीमेट सीन्स करने पर भूमि काफी नर्वस हो गई थीं ।
भूमि पेडनेकर इंटीमेट सीन को लेकर नर्वस थी
लस्ट स्टोरिज असल में साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फ़िल्म थी जिसमें चार अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं । इसमें भूमि वाले चैप्टर को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था । उस कहानी में भूमि एक नौकरानी का किरदार अदा किया जिसका अपने मालिक से अफ़ेयर होता है । इसमें भूमि के कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए जिसे लेकर भूमि कंफर्टेबल नहीं थी ।
भूमि ने बॉलीवुड हंगामा के राउंड टेबल इंटरव्यू में बताया कि, लस्ट स्टोरिज में वह अपने को-स्टार नील भूपलम के साथ इंटीमेट सीन करते वक्त बहुत नर्वस थीं । भूमि ने कहा,“जब मैंने लस्ट स्टोरीज की तो मैं बहुत नर्वस थी । यह एक ऑर्गेज्म वाला सीन था । उन दिनों हमारे साथ इंटीमेसी कॉर्डिनेटर नहीं होते थे । लेकिन जोया ने बड़ी संजीदगी के साथ मेरे और नील को लेकर वह सीन शूट किया । जोया ने मुझसे कहा कि तुम एक लड़की हो और सबसे पहले ऐसे सीन के लिए तुम्हारा कंफर्टेबल होना जरूरी है । मैं इसलिए भी बहुत ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि ये बहुत ज्यादा नेकेड सीन था ।
इस सीन में मुझे बहुत कम कपड़ों में कई सारे लोगों के बीच सीन देना क्योंकि कमरा लोगों से भरा हुआ था । मेरी बॉडी पर नाम मात्र के कपड़े थे । सारी टेक्निकल तैयारियां हो चुकी थीं । फिर भी मुझे और नील को साथ बैठकर यह तय करना पड़ा कि हमारी सीमाएं क्या हैं। मुझे लगता है कि मेरे, मेरे डायरेक्टर और मेरे को-एक्टर के बीच वह बातचीत बहुत जरूरी थी । इसके बाद आपके लिए वह सीन बस फिल्म के एक हिस्से की तरह बन जाता है ।”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, भूमि, हाल ही में विकी कौशल और कियारा आडवाणी के साथ फ़िल्म गोविंदा नाम मेरा में नज़र आई थी । और अब भूमि की अपकमिंग फ़िल्में हैं अनुभव सिन्हा की भीड़, अजाय बहाल की ड लेडी किलर, सुधीर मिश्रा की अफ़वाह, मुदस्सर अज़ीज़ की मेरे हसबैंड की बीवी ।