बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही अजय देवगन की सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर ने खतरनाक विलेन ‘डेंजर लंका’ का किरदार निभाकर एक अलग फैन बेस बना लिया है । रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अर्जुन कपूर ने भले ही निगेटिव रोल से एंट्री ली हो लेकिन उन्हें काफ़ी लोग पसंद कर रहे हैं । और इसलिए अब अर्जुन कपूर आगे भी इसी तरह के पावरफुल नेगेटिव किरदार करना चाहते हैं । और इसका खुलासा ख़ुद अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया । इसी के साथ अर्जुन कपूर ने यह भी बताया कि, उन्हें हमेशा से ही डार्क किरदार निभाने में मजा आता है और वह किसी खास जॉनर या रोल तक सीमित रहने में विश्वास नहीं करते ।

EXCLUSIVE: सिंघम अगेन में खतरनाक विलेन बनकर पॉपुलर हुए अर्जुन कपूर ने आगे भी नेगेटिव रोल्स करने की इच्छा जताई ; “मैंने अपनी पहली फिल्म में ही इसका हिंट दे दिया था, लेकिन इसका फल मुझे अब मिला”

सिंघम अगेन में खतरनाक विलेन बने अर्जुन कपूर

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें नेगेटिव रोल करना बहुत पसंद है और वे इसके लिए आगे भी तैयार हैं । उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पहली फिल्म में ही संकेत दे दिया था कि मुझे यह रोल करने में मज़ा आता है । पहली फिल्म आपको चुनती है, आप उसे नहीं चुनते । इश्कजादे, गुंडे और औरंगजेब तीनों में नेगेटिव शेड्स थे । मैंने लोगों के दिमाग में अपनी छाप छोड़ी और फिर मैंने हर तरह का काम किया, चाहे वह कॉमेडी हो या रोमांटिक फिल्म । आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि नींव देर से रखी गई और आज उसका फल मिल रहा है ।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस इंडस्ट्री में सही उम्र और सही समय पर हूं, जहां इस तरह की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बन रही हैं । आपको बेहतरीन किरदारों की जरूरत होती है, आपको बेहतरीन खलनायक की जरूरत होती है और आपको बेजोड़ अभिनय की जरूरत होती है। आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो हमेशा इस बात से बंधे न हों कि मेरे दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे ।”

अर्जुन ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि किसी अभिनेता के लिए हमेशा किसी खास किरदार में बंधे रहना कोई नियम नहीं है । उन्होंने कहा, “मैंने बिना कुछ सोचे-समझे यह किया और इसका फल भी मुझे मिला । पिछले साल भी मुझे लगता है कि जॉन और बॉबी ने खलनायक की भूमिकाएं इतनी अच्छी तरह निभाईं। इससे पहले रणवीर ने खिलजी भी किया है, इसलिए कोई नियम नहीं है ।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है कि मेरी गति मुझे इस उम्र में इस दरवाजे को खोलने की अनुमति देती है । मैं हमेशा एक इच्छुक अभिनेता रहा हूं । मैं जोखिम लेने से कभी नहीं कतराता, चाहे वह संदीप हो या पिंकी फरार या फाइंडिंग फैनी । अपनी पीढ़ी में, मैं उन कुछ लोगों में से एक हूँ जो वाकई सभी के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह मुझे अब ज़्यादा आज़ादी के साथ ऐसा करने की अनुमति देता है । उम्मीद है कि मेरे जैसे लोगों के लिए बेहतर भूमिकाएँ लिखी जाएँगी जो इस तरह की भूमिकाएँ करना चाहते हैं ।”