बॉलीवुड को कई मेलोडियस गाने देने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों पॉप सिंगर दुआ लीपा कॉन्सर्ट के ट्रेंडिंग मैशअप ‘वो लड़की जो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । जहाँ एक तरफ़ शाहरुख के फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित थे की इंटरनेशनल लेवल की पॉप सिंगर दुआ लीपा ने इस गाने पर परफॉर्म किया वहीं इस गाने के ओरिजनल सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इस बात से नाराज दिखे की उनके गाने को शाहरुख खान का गाना बताया जा रहा है । बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और कहा की, कोई सुपरस्टार ये नहीं बोल सकता की ये गाना उसका है । इतना ही नहीं अभिजीत भट्टाचार्य ने यह भी कहा बॉलीवुड स्टार्स क्लासिक चीजों को प्रमोट नहीं करते हैं ।

EXCLUSIVE: अभिजीत भट्टाचार्य ने साधा बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना ; “ये लोग गुटखा बेचने में हेल्प करते हैं, क्लासिक चीजों में नहीं”

अभिजीत भट्टाचार्य ने साधा बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना

बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब अभिजीत भट्टाचार्य से पूछा गया कि, क्या आपको लगता है की कभी-कभार एक्टर्स भी गाना हिट बनाने में मदद कर सकते हैं ? इस पर अभिजीत ने कहा, “बिल्कुल कर सकते हैं । लेकिन एक्टर्स तो हुंडई बेचने में, मसाला बेचने में, गुटखा बेचने में हेल्प करते हैं । ये कभी भी क्लासिक चीजें नहीं बेचते । हालांकि कुछ लोग क्लासिक बेचते हैं । जैसे जाकिर हुसैन का वाह ताज हमेशा याद आता है ।”

दुआ लिपा का कॉन्सर्ट में उनके गाने पर परफॉर्म करने पर अभिजीत ने कहा, “जब दुआ लिपा का कॉन्सर्ट हुआ, और बैकग्राउंड में मेरा क्लासिक गाना 'वो लड़की जो सबसे अलग है' बज रहा था, तो सभी बड़े लोगों ने मुझे फोन किया । वे कह रहे थे, 'अभिजीत, आपका गाना, आपका गाना।' मैंने दुआ लिपा को धन्यवाद नोट भेजा क्योंकि मेरा क्लासिक गाना इतने सारे लोगों के बीच बजा  । उस क्लासिक को किसने बनाया? अनु मलिक, लेखक और मैंने । कोई भी गाने का मालिक हो सकता है, यह एक प्रोडक्ट है, लेकिन आप ब्रांड के मालिक नहीं हो सकते। हम एक ब्रांड की तरह हैं ।”

इसके अलावा अभिजीत ने यह भी कहा कि बादशाह फ़िल्म फ्लॉप थी लेकिन उसका म्यूजिक हिट था ।