एयर फोर्स डे हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। एयर फोर्स डे के मौके पर हम उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं, जो हर पल देश की हिफ़ाज़त में डटे रहते हैं। भारतीय वायुसेना के ये जांबाज़ पुरुष और महिलाएं अपनी बहादुरी और समर्पण से देश को सुरक्षित रखने के साथ ऊंची उड़ान भरने की प्रेरणा देते हैं। बॉलीवुड में भी एयरफोर्स ऑफिसर के जज़्बे को हमेशा से ही सेलिब्रेट किया गया है । दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक कई एक्ट्रेस ने फिल्मों में एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार निभाकर उनके साहस और जज़्बे को प्रभावशाली ढंग से पेश किया है।

जाह्नवी कपूर - गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

Indian Air Force Day 2025: दीपिका पादुकोण से जाह्नवी कपूर तक: ये एक्ट्रेसेस बनीं ऑन-स्क्रीन एयर फोर्स ऑफिसर

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में जान्हवी कपूर ने अपने करियर की एक निर्णायक भूमिका निभाई थी और वो थी फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के रूप में, जो भारत की पहली महिला कॉम्बैट पायलटों में से एक थीं। कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में जान्हवी ने एक ऐसी महिला की कहानी को जीवंत किया जिसने पुरुष प्रधान दुनिया में अपनी जगह बनाई। उनका भावनात्मक और सशक्त अभिनय प्रेरणा बन गया।

दीपिका पादुकोण - फाइटर

0038fe51-a2e2-4260-8a35-563fe05debac

फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ के रूप में आसमान की ऊंचाइयों को छू लिया। उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व, एक्शन दृश्यों में सटीकता और शारीरिक समर्पण ने इस किरदार में जान डाल दी थी। दीपिका की यह भूमिका न सिर्फ शक्ति और संवेदना का संगम थी, बल्कि भारतीय वायुसेना की जांबाज़ भावना को सच्ची श्रद्धांजलि भी थी।

कंगना रनौत - तेजस

505188d5-0b48-4468-9159-1ad7152c01ff

निर्भीक और जोशीली कंगना रनौत ने फिल्म तेजस में भारतीय वायुसेना की एक बहादुर पायलट का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका किरदार एक खतरनाक मिशन पर जाता है, और कंगना ने अपनी तीव्रता और दृढ़ विश्वास से इस भूमिका में जान डाल दी थी। उन्होंने भारतीय आसमान के उन अनदेखे रक्षकों की भावना को बखूबी पर्दे पर उतारा था।

रकुल प्रीत सिंह - रनवे 34

4e0412d9-42b1-430f-87e3-26fa6762c6e0

फिल्म रनवे 34 में रकुल प्रीत सिंह ने पायलट ऑफिसर तान्या अल्बुकर्क के रूप में गहरी छाप छोड़ी। भले ही फिल्म नागरिक उड्डयन पर केंद्रित थी, लेकिन रकुल की भूमिका ने यह दिखाया कि पायलट पेशे में अनुशासन, संतुलन और साहस कितना जरूरी है। उनके अभिनय ने फिल्म में मजबूती और भावनात्मक गहराई दोनों जोड़ी थी।

इन सभी अभिनेत्रियों ने अपने किरदारों के ज़रिए यह साबित किया कि देशभक्ति सिर्फ रणभूमि पर नहीं, बल्कि हर उस दिल में बसती है जो “भारत माता की जय” कहने का साहस रखता है।