Virat-Anushka

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, जो अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आए लेकिन अक्सर हर कार्यक्रम में साथ नजर आए । अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाने वाली ये जोड़ी लगता है साल 2017 में कुछ नया ऐलान करने की योजना बना रही हैं । तभी तो अनुष्का शर्मा विराट कोहली संग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार पहुंच गई ।

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने नए साल के स्वागत के लिए किसी फॉरेन लोकेशन के बजाए उत्तराखंड को चुना है । चूंकि विराट उत्तराखंड का ब्रांड अंबेसडर है इसलिए दोनों ने यहां जाने का फ़ैसला किया । दोनों के एक फ़ैन पेज ने फोटो शेयर किया है, जिसमें अनुष्का और विराट एक मंदिर में पुजारी के साथ खड़े दिख रहे हैं । वैसे मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना भी दिखाता है कि अनुष्का और विराट अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो गए हैं और हो सकता है कि जल्द ही कोई ख़ुशख़बरी दें ।

हाल ही में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फ़िर सुर्खियों में आ गए जब दोनों ने युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में साथ में डांस किया और ये वीडियो सोशम मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ । लोगों ने इस वीडियो को खूब देखा । इनके प्रशंसक जल्द ही इस जोड़ी को एक बंधन में बंधे हुआ देखना चाहते हैं ।

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा, जो करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आईं थी, जल्द ही इम्तियाज अली की आगामी फ़िल्म द रिंग में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी ।