Parineeti-Arjun

भारत में इस हफ़्ते होने वाले 'द ग्लोबल सिटिजन फ़ेस्टिवल इंडिया' कार्यक्रम में कई सारे अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकार परफ़ोर्म करेंगे । द ग्लोबल सिटिजन फ़ेस्टिवल इंडिया कार्यक्रम में परफ़ोर्म करने वाले कलाकारों की सूची में परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आमिर खान और अन्य कलाकारों का नाम शुमार है ।

शो में परफ़ोर्म करने के लिए इन दिनों बॉलीवुड कलाकार जमकर रिहर्सल कर रहे हैं । और इसी दौरान परिणीति चोपड़ा को मिला उनका सबसे बड़ा प्रशंसक । और वो कोई और नहीं बल्कि उनके पहले को स्टार अर्जुन कपूर हैं । आपको बता दें, कि अर्जुन कपूर भी इस शो में परफ़ोर्म करने वाले हैं । इसलिए रिहर्सल के मौके पर जब अर्जुन परिणीति से मिले तो दोनों ने जमकर मस्ती की । उसी समय का एक फ़ोटो परिणीति ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया और उस पर कैप्शन लिखा, “My luckiest fan who got a chance to talk to me today. Be strong baba, don’t cry @arjunkapoor #GlobalCitizenRehearsals.”

'द ग्लोबल सिटिजन फ़ेस्टिवल इंडिया' कार्यक्रम में कोल्डप्ले, जे ज़ेड डेमी लोवेटो और द वैम्प्स जैसे अंतरराष्ट्रीय लोकप्रिय कलाकार परफ़ोर्म करेंगे । यह कार्यक्रम मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में 19 नवंबर को आयोजित होगा ।