हैदराबाद में 27 और 28 नवंबर की रात को गैंगरेप-मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है । हर जगह इसकी कड़ी निंदा होने लगी । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गैंगरेप-मर्डर केस में लिप्त चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया । जहां चारों आरोपियों को फ़ांसी की सजा देने की मांग तेजी से उठने लगी वहीं आज सुबह खबर आई कि, हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर केस में शुक्रवार सुबह चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया । और अब हर कोई तेलंगाना पुलिस को इसके लिए धन्यवाद कह रहा है वहीं बॉलीवुड भी तेलंगाना पुलिस की तारीफ़ करते नहीं थक रहा है ।

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर फ़िल्मी सितारों ने एकजुट होकर कहा, 'जय हो'

हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस एनकाउंटर

पुलिस ने बताया कि जब वह क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची तो उन्होंने भागने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें पकड़ने के प्रयास में उनकी मौत हो गई । इस मुद्दे पर सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्स ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

बॉलीवुड बोला जय हो

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, ॠषि कपूर, रकुल प्रीत सिंह, इत्यादि ने इस सबंध में ट्वीट किया । अनुपम खेर ने तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद के साथ-साथ बधाई भी दी है ।

एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, 'चारों रेपिस्टों को एनकाउंटर में मार गिराने के लिए मुबारक हो और जय हो तेलंगाना पुलिस । चलो अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो जय हो ।'

रकुलप्रीत ने भी तेलंगाना पुलिस के कदम का सपॉर्ट करते हुए कहा, 'आप रेप जैसा क्राइम करके कितनी दूर भाग सकते हैं। शुक्रिया तेलंगाना पुलिस'

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ब्रावो तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाइयां ।'

साउथ एक्टर्स जूनिसर एनटीआर और नागार्जुन ने आरोपियों की मौत पर ऐसे रिएक्ट किया है. नागार्जुन ने लिखा, 'इस सुबह में उठा और न्याय दिया जा चुका था'. नागार्जुन समेत साउथ के कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है ।

इसी तरह एनकाउंटर के सपॉर्ट में सोनल चौहान ने लिखा, 'मुझे पता है कि इस मामले पर काफी डिबेट शुरू होगी लेकिन क्या मैं आपको धन्यवाद और सैल्यूट कर सकती हूं तेलंगाना पुलिस । आप हमारे रियल हीरो हैं । हमें आप पर गर्व है । न्याय किया गया है ।'