बॉलीवुड हंगामा हर साल की तरह इस बार भी, साल 2024 की उन बेमिसाल प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है जिन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है।इसमें कॉमेडी से लेकर डरा देने वाले निगेटिव रोल वाले सपोर्टिंग एक्टर्स शामिल हैं जिन्होंने अपनी अवॉर्ड विनिंग परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया । आइए एक नज़र डालते हैं साल 2024 की शानदार अवॉर्ड विनिंग परफॉरमेंस पर:-
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (पुरुष): अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी - स्त्री 2
स्त्री 2 में अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की जादुई जोड़ी ने बेहतरीन अभिनय किया, जिसने फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया । बनर्जी के अनोखे हास्य और त्रिपाठी की जमीनी लेकिन हास्यपूर्ण समझदारी ने कहानी को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया । अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की बेमिसाल कॉमेडी ने स्त्री 2 को ब्लॉकबस्टर बनाने में अहम योगदान दिया ।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (महिला): छाया कदम - लापता लेडीज़
लापता लेडीज़ में छाया कदम ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता लिया । सामाजिक अपेक्षाओं से जूझती एक महिला का उनका सूक्ष्म चित्रण दिल को छू लेने वाला और शक्तिशाली दोनों था।
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल : प्रतीक गांधी - मडगांव एक्सप्रेस
प्रतीक गांधी ने एक बार फिर मडगांव एक्सप्रेस में अपनी कॉमिक टाइमिंग से अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की । हास्य और बुद्धि कौशल के बीच संतुलन बनाने की उनकी क्षमता ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से प्रतीक गांधी ने मडगांव एक्सप्रेस को बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म बना दिया ।
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल: राघव जुयाल – किल
अपने करियर को परिभाषित करने वाले मोड़ पर, राघव जुयाल ने किल में खलनायक के रूप में एक दमदार प्रदर्शन किया । अपने करिश्माई डांस मूव्स के लिए मशहूर, जुयाल ने एक क्रूर और निर्दयी खलनायक के अपने भयावह किरदार से दर्शकों को चौंका दिया। अप्रत्याशितता की आभा बनाए रखते हुए डर पैदा करने की उनकी क्षमता ने उनके किरदार को अविस्मरणीय बना दिया, जिससे बॉलीवुड के बेहतरीन नकारात्मक भूमिका निभाने वालों में उनकी जगह पक्की हो गई।
गहराई और हास्य जोड़ने वाली सहायक भूमिकाओं से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाले खलनायकों तक, 2024 में असाधारण प्रदर्शनों की एक श्रृंखला दिखाई गई। इनमें से प्रत्येक अभिनेता ने अपनी भूमिका में कुछ अनूठा लाया; जिस कहानी का वे हिस्सा थे उसे समृद्ध किया। जैसे-जैसे बॉलीवुड आगे बढ़ रहा है, ये सितारे हमें अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभवों को आकार देने में प्रदर्शन की शक्ति की याद दिलाते हैं।