जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है, जिसने देश को सदमें में डाल दिया । इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है । वहीं बॉलीवुड भी इस आतंकी हमले पर बहुत आक्रोशित है और इस हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के लिए बेहद दुखी है । इस आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों के शहीद होने के खबर है । बताया जा रहा है कि ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान ने इस हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है ।

दिल दहला देने वाले पुलवामा आतंकी हमले पर फ़ूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- 'शहीदों के लिए दिल रो रहा है'

पुलवामा आतंकी हमले से बॉलीवुड बेहद दुखी है

जानकारी के मुताबिक करीब 2500 जवानों के काफिले में से एक बस को आतंकी ने 350 किलो से भरी कार से टक्कर मारी और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं । जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसके आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने के लिए 350 किलो IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया था । इस हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत सरकार और जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं ।

सलमान हुए दुखी

इस आतंकी हमले में हुए शहीदों और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए सलमान खान ने इस पर दुख जताते हुए कहा, ''मेरा दिल हमारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखी है. उन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. #YouStandForIndia''

आमिर खान ने ये खबर सुनते ही लिखा, ''पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं बहुत दुःखी हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.''

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''CRPF के जवानों पर हुआ आतंकी हमले पर विश्वास से परे है. भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे. हम इसे भूल नहीं सकते.''

फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेर गिल का किरदार निभाने वाले विकी कौशल ने भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अपना दुख जाहिर किया है । विकी ने लिखा कि '' पुलवामा आतंकी हमले की जानकारी होने के बाद मैं बहुत दुखी हूं, जो बहादुर जवान इस हमले में शहीद हुए हैं मेरा दिल उनके परिवारों के लिए रो रहा है. घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं ''

प्रियंका चोपड़ा इस हमले पर सकते में नजर आईं । पुलवामा में हुआ आतंकी हमला हैरान करने वाला, नफरत का कोई जवाब नहीं होता है । भगवान, हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवार को मजबूती प्रदान करे ।

प्रीति जिंटा ने लिखा, ''जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायराना हमले की जानकारी के बाद मैं दुखी, गुस्से और सदमे में हूं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ, घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं ।''