सलमान खान की दमदार होस्टिंग वाला बिग बॉस 13 जैसे-जैसे अपने फ़िनाले के करीबा रहा है वैसे-वैसे ये शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है । ये कहना गलत नहीं होगा किम बिग बॉस 13 ने सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफ़ा किया है । इसलिए अब सिद्धार्थ शुक्ला को मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी माना जा रहा है । और इसलिए वीकेंड का वार में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला से शादी को लेकर दिलचस्प सवाल किया जिसके जवाब सिद्धार्थ ने बहुत ही एपिक जवाब दिया जिसे सुनकर सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए ।
जैसी सलमान खान को चाहिए वैसी ही लड़की सिद्धार्थ शुक्ला को चाहिए
सलमान ने सिद्धार्थ से पूछा कि जब भी उनकी शादी हो तो किस टाइप की लड़की उनको चाहिए । इस पर सिद्धार्थ ने हाजिर जवाबी दिखाते हुए कहा कि, सर जैसी आपको । ये सुनने के बाद वहां मौजूद सभी प्रतियोगी हंसने लगे और खुद सलमान भी हंसने लगे । इसके बाद सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ वो मिलना थोड़ा मुश्किल है । हालांकि मुझे फ़िर भी मिल जाती है… लेकिन फ़िर भी मुश्किल है ।
इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ से पूछा कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए तो इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि कंपेटिबलिटी हो और लॉयल हो ।