बॉलीवुड हंगामा द्वारा प्रस्तुत बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स के पहले पहले एडिशन, बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन 2023 में फ़िल्मी सितारों ने अपने ग्लैमर से चार चाँद लगा दिए । 24 मार्च को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट, जुहू में आयोजित हुआ स्टार-स्टडेड अफेयर बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023 में कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पहुँचे । ये अवॉर्ड शो अन्य अवॉर्ड्स शो से इसलिए अलग रहा क्योंकि इसमें कैंसर वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए विशेष थीम फ़ॉलो की गई जिसमें ‘रेड कार्पेट’ की जगह ‘पिंक कार्पेट’ ने ली । वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस अनूठी थीम को अपना सपोर्ट दिया । शो के पिंक कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, फ़रदीन ख़ान और रवीना टंडन समेत कई सितारों ने इस पहल को अपना सपोर्ट दिया ।
बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023
केंद्रीय विषय को ध्यान में रखते हुए, बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स 2023 असंख्य कैंसर विजेताओं के साथ समारोह की निष्ठा को उजागर करने के लिए 'रेड कार्पेट' की जगह 'पिंक कार्पेट' ने ली । 'पिंक कार्पेट' को सपोर्ट कराटे हुए राजकुमार राव, फ़रदीन ख़ान, रवीना टंडन समेत कई सितारों ने गुलाबी रिबन को अपने आउटफ़िट पर अटैच कर इस अनूठी पहल को अपना सपोर्ट दिया ।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर खबर को आप तक पहुँचाने में बॉलीवुड हंगामा सबसे आगे रहा है । और अब बॉलीवुड हंगामा अपने 25 साल पूरे कर लिए है साथ ही अपना पहला अवॉर्ड शो, बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023 भी सक्सेसफुली आयोजित किया ।