बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया । 69 साल की उम्र में मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली । बप्पी लहरी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे । म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी दा ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है । लेकिन बप्पी दा अपने म्यूजिक करियर के अलावा एक और चीज के चलते सुर्खियों में रहते थे और वो था उनका गोल्ड यानि सोना प्रेम । बप्पी दा का मनाना था कि सोना उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ इसलिए उन्होंने इसे कभी पहनना नहीं छोड़ा । सोना पहन कर बप्पी दा ने अपना सिग्नेचर लुक क्रिएट किया जो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया ।
बॉलीवुड के गोल्ड मैन बप्पी लहरी
म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी दा ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है । बप्पी दा ने तकरीबन 48 साल तक अपने बेहतरीन गानों के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाई । उन्होंने तकरीबन 500 फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे । म्यूजिक के अलावा बप्पी दा का गोल्ड मैन वाला सिग्नेचर लुक भी लोगों को खूब पसंद आया । सोने को अपने लिए लकी मानते थे बप्पी दा । उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था कि आखिर वह इतना सोना क्यों पहनते हैं ।
इंटरव्यू के दौरान बप्पी दा ने कहा था कि वह अमेरिकन स्टार एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे । एल्विस को उन्होंने हर परफॉरमेंस के दौरान सोने की चेन पहने देखा था । तब बप्पी अपने स्ट्रगलिंग दौर में थे और उन्होंने ठान लिया था कि जब वह कामयाब होंगे तो वो भी खूब सारा सोना पहनेंगे । जब वो कामयाब हुए तो उन्होंने ऐसा ही किया और इतना सोना पहना कि उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन कहा जाने लगा ।
रखे थे अपनी सोने की चेन के नाम
हमेशा गले में कई मोटी-मोटी चेन, हाथों में भारी भरकम कड़े और कई अंगुठियों में हमेशा नजर आने वाले बप्पी दा के लिए ये आभूषण बहुत खास थे । बप्पी दा के पास जितनी भी चेन थी उन्होंने उनके बड़े ही खास नाम रखे थे । भगवान में अथाह आस्था रखने वाले बप्पी लहरी के पास जितनी गले में पहनने वाली चेन थी उसके नाम भी भगवान के नाम पर थे । जो बप्पी दा ने स्वयं रखे थे। जैसे उनकी चेन का नाम गणपति बप्पा, हरे कृष्णा, बालाजी, जय मां दुर्गा जैसे नाम थे । बप्पी लहरी ने एक बार खुद एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें पहली चेन जो उनकी मां से उन्हें गिफ्ट की उसका नाम हरे कृष्णा चेन था। उनकी पत्नी ने जो उन्हें चेन दी वो गणपति बप्पा गोल्ड चेन थी। चेन ही नहीं बप्पी लहरी के पास सोने के ब्रेसलेट और अंगुठियों का भी जबरदस्त कलेक्शन था।
पिछली धनतेरस पर खरीदा था सोने का टीसेट
सोने का शौक रखने वाले बप्पी दा ने आखिरी बार सोने का टीसेट पिछले धनतेरस पर मिला था । जिसके बारे में बात करते हुए बप्पी लहरी ने खुद कहा था कि मेरे पास सोने की बहुत ज्वैलरी थी, मुझे एक सोने का टीसेट पसंद आया था । मेरी पत्नी मुझसे पूछा तो मैंने इस बार अपनी पत्नी को सोने का टीसेट गिफ्ट मांगा था जो वो उनके लिए धनतेरतस पर खरीद कर लाई थीं ।
डिस्को डांसर सिंगर बप्पी दा ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश की थी । नामांकन के दौरान सिंगर ने अपनी कुल संपत्ति और सोना-चांदी का ब्यौरा दिया था । इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है । ये विवरण उन्होंने 6 साल पहले दिया था । बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 किलो चांदी है । फिलहाल सोने का भाव 51 हजार रुपए है, जिसके अनुसार बप्पी दा के पास लगभग 40 लाख रुपए का सोना- चांदी मौजूद है । कुल संपत्ति की बात करें तो बप्पी दा 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे ।
बप्पी दा का इलाज कर रहे अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि, ‘बप्पी लहरी को अस्पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था । इसके बाद उन्हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी । लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी । इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्टर को बुलाने के लिए कॉल की थी । बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया था । उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं । उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (OSA) के कारण हुआ है ।’ बप्पी दा के निधन से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है ।