डॉक्टर जी जंगली पिक्चर्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह नज़र आएंगी । हाल ही में शूटिंग शुरू करने के बाद, निर्माताओं ने आज आयुष्मान खुराना का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है, जो पारिवारिक मनोरंजन में एक डॉक्टर की भूमिका निभाने के लिए तैयार है । फ़िल्म में डॉ उदय गुप्ता का करैक्टर निभाने पर, आयुष्मान ने हाल ही में शुरू हुई फिल्म पर अपनी उत्सुकता साझा की है।
आयुष्मान खुराना का फर्स्ट डॉक्टर लुक
“डॉक्टर जी का विषय मेरे बहुत करीब है । लॉकडाउन प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, हम सभी फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि आखिरकार वह दिन आ गया है । स्क्रीन पर पहली बार एक डॉक्टर को चित्रित करना एक सम्मान की बात है । मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, क्योंकि यह मुझे एक स्टूडेंट होने और होस्टल लाइफ जीने की अपनी यादों को फिर से जीने की अनुमति देने वाला है । मैं अपने निर्देशक अनुभूति के साथ कॉलेब्रेट करने के लिए उत्सुक हूं ।”,आयुष्मान ने साझा किया।
बरेली की बर्फी और बधाई हो जैसी दो सफल फिल्मों के बाद डॉक्टर जी आयुष्मान और जंगली पिक्चर्स के बीच तीसरा सहयोग है ।
Doctor G taiyyar ho kar nikle hain. Ab hogi shooting! #DoctorGFirstLook@anubhuti_k @JungleePictures @Rakulpreet @ShefaliShah_ #SheebaChadha #AbhayChintamaniMishr #SumitSaxena #SaurabhBharat #VishalWagh pic.twitter.com/4AaBXHTEts
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 19, 2021
आयुष्मान और रकुल पहली बार डॉक्टर जी में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे । अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें मुख्य पात्र डॉक्टरों की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ ने लिखा है ।