आलिया भट्ट का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है । हाल ही में आलिया भट्ट को उनकी फ़िल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला । इसके अलावा गली बॉय में भी उनके शानदर प्रदर्शन के लिए उन्हें सराहा गया । और अब आलिया जल्द ही करण जौहर की आगामी फ़िल्म कलंक में दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी । वहीं पर्सनल फ़्रंट की बात करें तो, आलिया और रणबीर कपूर, जो उनकी आगामी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र मेम उनके को-स्टार भी है, के साथ अफ़ेयर की खबरें भी जोरों पर है । आलिया और रणबीर ने भले ही अपने रिश्ते को ऑफ़िशियल नहीं किया हो लेकिन दोनों कहीं न कहीं अपने रिश्ते को उजागर कर देते है । जी सिने अवॉर्ड्स हो या फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स, दोनों ईवेंट्स में आलिया और रणबीर ने अपने 'इश्क वाले लव' को शो किया ।

रणबीर कपूर के रंगीन पास्ट से आलिया भट्ट को नहीं है कोई परेशानी, कहा- 'मैं थोड़ी ना कम हूं'

आलिया भट्ट को नहीं है रणबीर कपूर के अतीत से कोई परेशानी

बता दें कि रणबीर कपूर के आलिया से पहले कई अफ़ेयर रह चुके है । और जब इस बारें में आलिया से राय जाननी चाही तो उन्होंने इस पर बेहद दिलचस्प प्रतिक्रिया दी । यह एक रिश्ता नहीं है । यह एक दोस्ती है । मैं इसे पूरी ईमानदारी के साथ कह रही हूं । यह बहुत खूबसूरत है । मैं अभी सितारों और बादलों पर चल रही हूं । सबसे अच्छी बात यह है कि हम दो व्यक्ति हैं, जो अभी अपनी-अपनी जिदंगी जी रहे हैं । यह ऐसी स्थिति नहीं है जहां आप हमें लगातार एक साथ देखेंगे । यह एक कम्फर्टेबल रिलेशन की असली निशानी है । नजर ना लगे । वास्तव में रणबीर मेरे शानदार दोस्त हैं ।'

रणबीर के पास्ट को लेकर पूछने पर आलिया ने कहा, 'उन्हें समझना मुश्किल नहीं है । वो तो एक रत्न हैं । रणबीर के पुराने अफ़ेयर के बारें में बोलते हुए आलिया ने कहा कि, "यह कैसे मायने रखता है ? ये किसी के जीवन का हिस्सा है और कौन परवाह करता है ? और मैं थोड़ी ना कम हूं !

आलिया ने आगे कहा कि, "सबसे अच्छी बात यह है कि हम दो अलग-अलग लोग हैं । जो अभी अपने पूरी तरह से अपना प्रोफेशनल लाइफ जी रहे हैं । वो लगातार शूटिंग कर रहे हैं, और मैं भी । हमारे पास इतना टाइम नहीं है कि हम लगातार एक साथ हो । ये एक कम्फर्टेबल रिश्ते की असली निशानी है । नज़र ना लगे ।"

यह भी पढ़ें : Zee Cine Awards 2019: खुल्लमखुल्ला हुआ रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 'इश्क वाला लव'

आलिया के वर्क फ़्रंट की बात करें तो कलंक और ब्रह्मास्त्र के बाद वह करण जौहर की तख्त, संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह और भट्ट कैंप की सड़क 2 में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी ।