ऐसे में हाल ही सामने आ रही खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत पूजा एंटरटेनमेंट की मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर कटपुतली ने 2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की सूची में टॉप पोजीशन हासिल किया है । पूजा एंटरटेनमेंट की कठपुतली के साथ डिज्नी + हॉटस्टार साल 2022 के लिए सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फिल्मों और सीरीज की सूची में टॉप पर है । मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26.9 मिलियन व्यूज के साथ पैक पर राज कर रहा है । कठपुतली में अक्षय और रकुल के अलावा सरगुन मेहता, जोशुआ लेक्लेयर और चंद्रचूर सिंह ने भी अहम भूमिका के जरिए फिल्म की मनोरंजक कहानी, शानदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों को छू लिया ।

331eb7fd-0421-4d8a-ba13-449c165d8463

अक्षय कुमार की कटपुतली

मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म ने डिज्नी + हॉटस्टार में 2022 में भारत में हिंदी भाषा के ओटीटी मूल दर्शकों की संख्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्लेटफॉर्म ने शीर्ष 15 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओरिजिनल शो और फिल्मों में से सात को स्ट्रीम किया, और इस तरह से कठपुतली सूची में सबसे आगे है। अक्षय कुमार ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कटपुतली के नंबर वन आने पर खुशी जताई है ।

वैसे 2022 कंटेंट का साल रहा है । इस साल आई दृश्यम 2, कांतारा, कटपुतली, केजीएफ, गंगूबाई जैसी कई और हेवी कंटेनडर्स ने कंटेंट स्पेक्ट्रम की बाउंड्रीज को आगे बढ़ाया ।

पूजा एंटरटेनमेंट की कटपुतली को पूरे ओटीटी स्पेक्ट्रम में सबसे ज्यादा देखा गया है। ए थर्सडे, गोविंदा नाम मेरा, हॉटस्टार पर फ्रेडी और अमेज़न प्राइम वीडियो पर गहराइयां जैसी फिल्में ने इसे कड़ी टक्कर दी लेकिन स्ट्रीमिंग व्यूज में कठपुतली की तुलना में कोई भी फिल्म नही कर पाई।

इससे पहले 2020 में, अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी ने स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड तोड़ थे, और उन्होंने 2022 में कटपुतली के साथ इसे फॉलो, और इसकी वजह से मीडिया इनसाइट्स फर्म ऑरमैक्स द्वारा जारी टॉप 10 मेल हिंदी फिल्म स्टार्स की सूची में उन्हें टॉप पोजीशन मिली है।

2023 में, पूजा एंटरटेनमेंट ने गणपथ, कैप्सूल गिल, बड़े मियां छोटे मियां और करना जैसी फिल्मों के साथ बड़ी प्लानिंग की हैं, जो अपनी स्ट्रॉंग कंटेंट और प्रोडक्शन वैल्यू के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं।