अभी कल ही अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फ़िल्म मिशन मंगल के फ़र्स्ट लुक को रिलीज करते हुए बताया कि उनकी फ़िल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक में अक्षय कुमार के साथ-साथ फ़िल्म की लीडिंग लेडी तापसी पन्नू, विद्या बालन कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन भी काफ़ी गंभीर लुक में नजर आ रही है । ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार अक्सर सामाजिक संदेश वाली फ़िल्में करना पसंद करते है और मिशन मंगल को करने के पीछे भी अक्षय का एक सामाजिक मकसद है । दर असल अक्षय अपनी इस फ़िल्म से आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं साथ ही अक्षय ने खुलासा किया है कि उन्होंने यह फ़िल्म अपनी बेटी नितारा के लिए भी की है ।Mission Mangal: खुल गया राज, मिशन मंगल के पीछे अक्षय कुमार का 'मिशन इंस्पायर' कौन है

अक्षय कुमार ने रिलीज किया पोस्टर

स्पेस ड्रामा मिशन मंगल में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं । अक्षय का कहना है कि उन्होंने मिशन मंगल खासतौर पर अपनी बेटी और उसकी उम्र के अन्य बच्चों के लिए की है । अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मिशन मंगल, एक ऐसी फिल्म है जो मुझे उम्मीद है कि मनोरंजन करने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करेगी । एक फिल्म जिसे मैंने विशेष रूप से अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की ताकि वे मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की सच्ची अभूतपूर्व कहानी के बारे में जान सकें ।'

अक्षय ने रिलीज किया फ़र्स्ट लुक

अक्षय ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को रिलीज करते हुए लिखा था कि, "अंडरडॉग्स की एक कहानी, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए । ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी । मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी । 15 अगस्त को आपके पास आ रही है ।"

इसी के साथ अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, ''इस स्वतंत्रता दिवस, सपने भरेंगे उड़ान । सालों से हॉलीवुड में स्टार-ट्रेक, स्टार वार्स और ग्रेविटी जैसे अंतरिक्ष पर आधारित कई शानदारों फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का निर्माण हुआ जिन्होंने आविष्कारकों और वैज्ञानिकों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है । मैं हमेशा से ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था । एक ऐसी फिल्म जो हमारी आने वाली पीढ़यों को प्रेरित करें । वो जो कल्पना और जिज्ञासा को उड़ान दे ।"

इसके आगे अक्षय ने लिखा, ''भारत के महान मंगल अभियान की सच्ची घटना पर आधारित मिशन मंगल साधारण लोगों के असाधारण लक्ष्य को हासिल करने की कहानी है । एक कहानी जो साबित करती है कि विचारों और सपनों की कोई सीमा नहीं होती, आसमान की तरह ।''

यह भी पढ़ें : Sooryavanshi: सांस रुका देने वाले एक्शन सीन कर अक्षय कुमार ने दिखाई अपने अंदर एक्शन की भूख को

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।