अभिषेक बच्चन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं । अभिषेक बच्चन की बर्थडे पर उनका पूरा परिवार एक साथ एक फ़्रेम में नजर आया । वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने पति अभिषेक को एक अलग अंदाज में बर्थडे विश किया । अभिषेक की बर्थडे को खास बनाने के लिए ऐश्वर्या ने अभिषेक की पसंद का ही केक बनवाया जिसमें फुटबॉल, उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और उनकी पसंद के छोटे-छोटे सामान नजर आए । और इसी के साथ ऐश्वर्या ने अभिषेक के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है ।

'बर्थडे बॉय' अभिषेक बच्चन ने फ़ैमिली के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, ऐश्वर्या ने बर्थडे केक को बनाया 'अभिषेक स्पेशल'

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे केक को बनाया खास

ऐश्वर्या ने अभिषेके के साथ अभिताभ बच्चन, जया बच्चन और आराध्या बच्चन सहित पूरे परिवार की फोटो शेयर की है और इसे शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे बेबी, पापा... लव लव लव ऑलवेज ।'

View this post on Instagram

✨?Always ?✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

वहीं अमिताभ ने भी अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा । अमिताभ ने लिखा, ''5 तारीख, धीरे-धीरे सुबह हो रही थी, अभिषेक ने जन्म लिया था, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में । पूरा दिन घबराहट में निकला था । और इनके आने की खुशी भी थी । ये आए और पूरे घर में खुशहाली आई । मायने नहीं रखता चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है । आज अभिषेक 44 साल के हो गए हैं। लेकिन आज भी उनका वही मासूम चेहरा मैं देखता हूं ।''

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक की आगामी फ़िल्में हैं द बिग बुल, लूडो और बॉब विस्वास ।

View this post on Instagram

Forever and a day with you, on a bicycle built for two ♥️?

A post shared by S (@shwetabachchan) on

View this post on Instagram

✨?HappyBirthday Babyyyy-Papaaaa???Love LOVE LOVE ALWAYS ?❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on