अब तक की सबसे बहुप्रतिक्षित फ़िल्म में से एक लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई । इससे न केवल फ़िल्म के मेकर्स बल्कि आमिर खान को भी बहुत निराशा हुई । इसलिए आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ़ेलियर पर अपने फ़ैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से इनडायरेक्टली माफ़ी मांगी है । लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से माफीनामा शेयर किया गया है ।
आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से माफ़ीनामा
आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए सभी से इनडायरेक्टली माफी मांगी, जो कि सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है । 27 सेकेंड के इस वीडियो में टेक्स्ट लिखे गए हैं, जिसके पीछे शाहरुख की फिल्म कल हो न हो का थीम म्यूजिक चल रहा है । बताया जा रहा है कि वीडियो के जरिए आमिर के बिहाफ़ पर ये माफ़ी मांगी है ।
प्रोडक्शन की तरफ से शेयर की गई क्लिप की शुरुआत Michhami Dukkadam शब्द के साथ होती है, जिसके साथ एक हाथ जोड़ा हुआ इमोजी बना हुआ है । इस शब्द का मतलब है- “जो भी बुरा किया गया हो वो बेकार हो जाए ।” क्लिप में आगे एक आवाज सुनने को मिलती, जिसके साथ टेक्स और बैक बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है। हालांकि यह आवाज आमिर की नहीं है । क्लिप में आगे आवाज आती है- “हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती है । कभी बोलने से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने से, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मैं मन, वचन और काया से माफी मांगता हूं ।”
लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि माफ़ीनामे वाले इस वीडियो को कुछ देर बाद डिलीट भी कर दिया गया था । लेकिन कुछ देर बाद फ़िर से इस माफ़ीनामे वाले वीडियो को पोस्ट किय गया ।
वहीं यूजर्स इस बात को लेकर कंफ़्यूज हैं कि आमिर की तरफ़ से ये माफ़ी उनकी फ़िल्म को लेकर है या उन विवादित बयानों को लेकर हैं जिन पर उन्हें ट्रोल गया था ।
बता दें कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफ़िस बड़ी डिजास्टार साबित हुई है । फिल्म ने 20 दिन में महज 56.83 करोड़ के करीब ही कलेक्शन कर पाई है । आमिर खान ने इस फिल्म से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी लेकिन उनका कमबैक सक्सेसफ़ुल साबित नहीं हो पाया ।