ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री पाने वाली आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी किरण राव निर्देशित ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म लापता लेडीज 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है । 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में ये फिल्म अंतिम 15 फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी । एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया है । लेकिन 15वीं लिस्ट में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म संतोष को शामिल किया गया । ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या सूरी की फिल्म संतोष ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी । वहीं अब आमिर खान ने लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर होने पर एक बयान जारी किया है और निराशा व्यक्त करते हुए अन्य फ़िल्मों को शुभकामनाएँ दी हैं ।
आमिर खान ने निराशा व्यक्त की
आमिर खान प्रोडक्शंस ने नई उम्मीद जगाते हुए कहा, लापता लेडीज़ (Lost Ladies) इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया।
हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है। हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं।
इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।”
बता दें कि, अंतिम 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में आई एम स्टिल हियर (ब्राजील), यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल (डेनमार्क) वेव्स (चेक गणराज्य), द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी) टच (आइसलैंड), नीकैप (आयरलैंड), वर्मिग्लियो (इटली), फ्लो (लातविया), आर्मंड (नॉर्वे), फ्रॉम ग्राउंड जीरो (फिलिस्तीन), डाहोमी (सेनेगल) और हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस (थाईलैंड) शामिल है.
ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा । 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी ।