आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के बीच कई ख़ुशी के, प्यारे और दिल को छू लेने वाले पल सामने आए। लेकिन इसके साथ ही एक पिता के रूप में आमिर खान का जो रूप देखने मिला है वो भी बेहद खास हैं। जी हां, अपनी बेटी की शादी में जहां एक तरफ आमिर ने एक पिता होने का हर फर्ज पूरा किया, वहीं देश के सबसे बड़े सुपरस्टार ने इस बात का भी ध्यान रखा कि उनकी बेटी आयरा खान के लिए उनकी शादी हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन जाए। और चल रहे जश्न के बीच, आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान की शादी के लिए नुपुर शिखारे के साथ गाना गाते नजर आए।
आमिर खान की छुपी हुई स्किल
ब्राइड आयरा खान के लिए यह जितना बड़ा दिन है, उतना ही यह आमिर खान के लिए भी खास है, जो इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इरा की संगीत सेरेमनी में आमिर खान किरण राव और अपने सबसे छोटे बेटे आज़ाद के साथ 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' गाना गाते नज़र आए। यह गाना वास्तव में भाई आज़ाद की ओर से उनकी बहन आयरा खान के लिए आया है, एक पिता के रूप में आमिर ने भी इसमें अपनी आवाज़ दी है।
बता दें, आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी कर ली है और यह वास्तव में एक ऐसी शादी है जिस पर सभी की निगाहें हैं। क्योंकि मेहंदी और हल्दी सेरेमनी पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, जहां आमिर खान ने यह सुनिश्चित किया कि उनके परिवार की महिलाएं शिखरे महिलाओं की तरह पारंपरिक नववारी साड़ी पहनें।
Mr. Perfectionist #AamirKhan sings a song during wedding festivities of daughter #IraKhan pic.twitter.com/WlARMkxT0C
— RAJ (@AamirsDevotee) January 9, 2024