नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है । सेक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है और अब ये खबर इस वेब शो के फ़ैंस को और रोमांचित कर देगी । खबर है कि सैफ़ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लीड रोल वाले इस वेब शो के लिए नेटफ़िल्क्स ने पूरे 100 करोड़ की डील साइन की है । यह किसी इंडियन वेब शो के लिए अभी तक की सबसे महंगी डील मानी जा रही है ।

Sacred Games 2: नेटफ्लिक्स ने सैफ़ अली खान और नवाजुद्दीन के शो के लिए खर्च किए 100 करोड़ रु

 

सेक्रेड गेम्स 2 सबसे महंगा वेब शो बना

सूत्रों के मुताबिक, सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के लिए जहां नेटफ़्लिक्स ने 12 एपिसोड के लिए प्रति एपिसोड ₹3-4 करोड़ रु खर्च किए वह अब बढ़कर सीधे 100 करोड़ रु पहुंच गई है । यकीनन लोगों में इस शो के लिए बढ़ते उत्साह को देख नेटफ़्लिक्स ने ये कदम उठाया ।

एक बार फ़िर इस शो में सैफ़ अली खान, सरताज सिंह के किरदार में और नवाजुद्दीन सिद्दीकी गणेश गायतोंडे के रूप में नजर आएंगे । इस बार सेक्रेड गेम्स 2 में पंकज त्रिपाठी की 'गुरू' बनकर एंट्री हुई है । रणवीर शौरी और कल्कि कोच्चिलिन भी इस वेब सीरीज का अहम हिस्सा हैं ।