बॉलीवुड में यौन उत्पीडन के खिलाफ़ मीटू मूवमेंट की आंधी चलाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता सबूत न मिलने के अभाव में पुलिस द्दारा नाना पाटेकर को दी गई क्लीन चिट को नहीं मानती । इसलिए अब तनुश्री दत्ता ने अदालत में पुलिस की 'बी समरी' रिपोर्ट का विरोध किया है । उन्होंने अदालत में पुलिस के उन दावों का विरोध किया, जिनमें उसने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में कोई सबूत न मिलने का दावा किया था ।
तनुश्री दत्ता ने न्याय हासिल करने की ठानी
फ़िल्म हॉर्न ओके के दौरान अक्टूबर 2018 में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली तनुश्री ने नाना पाटेकर के अलावा,कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य, फिल्म निर्माता शमी सिद्दिकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था । लेकिन पुलिस को अपनी जांच में इनके खिलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट दे दी गई ।
तनुश्री का मामला मुंबई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में चल रहा है । तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने मजिस्ट्रेस को बताया कि वह पुलिस की बी समरी रिपोर्ट का विरोध करते हैं और कोर्ट ने उन्हें इस मामले में याचिका दायर करने के लिए कहा है । अब इस मामले पर सुनवाई 7 सितंबर को होगी ।