कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फ़िल्म शेरशाह की अपार सफलता के बाद करण जौहर एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन पैक्ड फ़िल्म योद्धा लेकर आ रहे हैं । सिद्धार्थ मल्होत्र की योद्धा एक एरियल एक्शन ड्रामा है । सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित योद्धा में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम रोल में नज़र आएँगी । और अब मेकर्स ने इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट फ़ाइनल कर ली है । सिद्धार्थ, दिशा और राशि की योद्धा इसी साल गणेश चतुर्थी के त्योहार से ठीक पहले यानी 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा को मिली रिलीज़ डेट
पहले कहा जा रहा था कि, ये फ़िल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होनी थी लेकिन मेकर्स ने इसे जुलाई में रिलीज़ न करके सितंबर में फ़ेस्टिव सीजन के दौरान रिलीज़ करने का प्लान किया है । करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन तले बनी फ़िल्म योद्धा में लीड रोल प्ले करने के बारें में सिद्धार्थ ने कहा, “बतौर आर्टिस्ट, आप स्क्रिप्ट पर काम करना पसंद करते हैं और ऐसा काम करना चाहते हैं, जिसमें आप अपना बेस्ट दे सकें। इस फिल्म में मेरा बिल्कुल नया वर्जन देखने को मिलेगा, मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं ।”
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड प्लेन क्रैश से जुड़ी बताई जा है । यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है । वहीं सिद्धार्थ और करण इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ब्रदर्स और शेरशाह में साथ काम कर चुके हैं ।