शाहरुख खान के फ़ैंस अब उनकी अगली फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वहीं शाहरुख खान इन दिनों डिजीटल प्लेटफ़ॉर्फ़ पर अपने लिए नए रास्ते तलाश कर रहे है । हाल ही में शाहरुख ने तीन नए वेब शो को अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलिज के तहत प्रोड्यूस करने का फ़ैसला लिया । लेकिन इस मतलब ये नहीं है कि शाहरुख खान अब कोई बॉलीवुड फ़िल्म साइन नहीं करेंगे । हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी अगली फ़िल्म का संकेत दिया है ।

शाहरुख खान जल्द ही करने वाले हैं अपनी अगली फ़िल्म का ऐलान, दिया बड़ा संकेत

शाहरुख खान ने किया अपनी अगली फ़िल्म ऐलान

अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फ़िल्म सारे जहां से अच्छा से, अचानक बाहर होने के शाहरुख के फ़ैसले ने उस वक्त भले ही उनके फ़ैंस को जरूर चौंका दिया था । लेकिन शाहरुख के इस फ़ैसले के पीछे भी एक बड़ी वजह थी । दर असल वह अब अपनी किसी भी फ़िल्म के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं इसलिए वह अपनी आगामी फ़िल्मों को लेकर बहुत सतर्क हो गए हैं और सोच समझकर ही नई फ़िल्म को साइन करने के मूड में है ।

[Video]: #SRK Will Reveal His Next Movie Name By June ? Are you excited? ❤️

A post shared by Team Shah Rukh Khan (@teamshahrukhkhan) on

जीरो के लिए चीन पहुंचे शाहरुख

शाहरुख इस समय चीन के बीजिंग में है और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी नई फिल्म के बारे में बड़ा खुलासा किया है । शाहरुख का कहना है कि उन्होंने अब तक अपनी अगली फिल्म को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है । शाहरुख ने बताया कि वह अपनी नई फिल्म से जुड़ा फैसला जून में करने वाले हैं । इस समय वह फिल्म की कहानियां सुन रहे हैं । शाहरुख ने साफ़ किया कि वह जून तक अपनी अगलि फ़िल्म का ऐलान कर देंगे ।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की 'बादशाहत' में जुड़ा एक और नगीना, तीन अंतर्राष्ट्रीय मानद उपाधि हासिल कर तोड़ा रिकॉर्ड

वहीं खबरें आ रही हैं कि, शाहरुख, नैशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म गालिब साइन कर ली है, हालांकि अब तक इस खबर पर कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है । न तो शाहरुख की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही मधुर भंडारकर ने ही शाहरुख को लेकर फिल्म बनाने की बात पर कोई बयान दिया है । इसलिए महज कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख जो जून में अपनी फ़िल्म का ऐलान करने वाले हैं कहीं वह भंडारकर की आगामी फ़िल्म गालिब तो नहीं ।