उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से लोगों के दिलों में जोश भरने वाले अभिनेता विकी कौशल का फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया । विकी कौशल, जो इन दिनों भानु प्रताप सिंह की आगामी हॉरर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं, एक शिप पर एक्शन सीन करते हुए बुरी तरह से घायल हो गए ।

हॉरर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान विकी कौशल के साथ हुआ गंभीर हादसा

एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान विकी कौशल हुए जख्मी

दर असल, फ़िल्म का क्रू पिछले पांच दिनों से गुजरात में शूटिंग कर रहा है । गुरुवार को नाइट शूट के दौरान जव विकी एक शिप में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे, उस दौरान उन्हें भागना था और दरवाजा खोलना था । लेकिन दुर्भाग्यवश वो दरवाजा उन्हीं पर आ गिरा और जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए ।

इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद फ़िर उन्हें मुंबई लाया गया ।

यह भी पढ़ें : BREAKING! उरी के निर्देशक अब विकी कौशल को बनाएंगे महाभारत का 'अश्वत्थामा'

इस हादसे में विकी के गाल की हड्डी में फ़्रैक्चर हो गया जिससे उनके चेहरे पर 13 टांके लगाए गए हैं । विकी के साथ हुआ ये हादसा काफ़ी गंभीर बताया जा रहा है । इन दिनों विकी मुंबई के डॉक्टर्स के साथ सलाह-मशविरा कर रहे हैं और अब जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तभी शूटिंग पर वापस लौट पाएंगे ।