रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई है । जहां हर कोई इस फ़िल्म के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है वहीं ये फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में समय लगा रही है । करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी ब्रह्मास्त्र का लोगो टीजर कुछ दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था लेकिन एक दिन अचानक ब्रह्मास्त्र के मेकर्स धर्मा प्रोडक्शंस और फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बिना कोई कारण बताए फ़िल्म के लोगो टीजर को यूट्यूब से डिलीट कर दिया । जहां पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र को बनते-बनते 2-3 साल हो गए हैं ऐसे में लोगो टीजर को भी डिलीट करने से फ़ैंस खासा परेशान हुए ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र
इस बारें में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने बताया, “जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज अब भारत से बंद होने जा रहा है । इसलिए इसकी फ़िल्में जैसे दिल बेचारा, लूटकेस, सड़क 2 और लक्ष्मी इसी साल पहले ही ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी हैं । ऐसे में ब्रह्मास्त्र फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज की लास्ट फ़िल्म है जो रिलीज होनी बाकी है । अब चूंकि डिज्नी ने फॉक्स को टेक ओवर कर लिया है इसलिए ब्रह्मास्त्र को डिज्नी फ़िल्म के रूप में बाजार में उतारने का फैसला किया है, न कि फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज की फ़िल्म ।”
एक्सपर्ट ने आगे बताया, “डिज्नी को लगता है कि ब्रह्मास्त्र एक आदर्श पारिवारिक मनोरंजन फ़िल्म, जैसा कि डिज्नी फिल्मों को जाना जाता है, साबित हो सकती है । रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन सहित एक शानदार स्टार कास्ट होने के अलावा इसका पौराणिक टच वाला प्लॉट और भारी वीएफ़एक्स इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं । ये सभी फ़ैक्टर्स अयान मुखर्जी द्दारा निर्देशित फ़िल्म के पक्ष में काम करते हैं । इसलिए मेकर्स ने यूट्यूब से ब्रह्मास्त्र का लोगो टीजर डिलीट कर दिया क्योंकि यह फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज के ऑफ़िशियल यूट्यूब पेज पर था । ऐसा हो सकता है कि मेकर्स जल्द ही फ़िल्म के नए टीजर को अपलोड करें । और इस बार फ़िल्म में डिज्नी लोगो दिखाई देगा ।”
अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने आपको बताया था कि, ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट Disney+ Hotstar पर रिलीज हो सकती है । हालांकि सूत्रों ने बताया कि करण जौहर ने इस ऑफ़र को ठुकरा दिया था क्योंकि उन्हें लगता है कि भारी वीएफ़एक्स और ग्रैंड लेवल पर बनाई गई फ़िल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज होना चाहिए ।