बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन, जिसने साल 2022 में के.जी.एफ: चैप्टर 2 से अपना सक्सेसफुल कमबैक किया, जल्द ही अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू द जंगल में अहम रोल में नजर आने वाली हैं । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, रवीना टंडन जल्द ही कार्तिक आर्यन की एक हिट फ्रेंचाइजी की सीक्वल फ़िल्म में भी नज़र आ सकती हैं । हमारे विश्वस्त सूत्र ने हमें बताया है कि, रवीना टंडन को कार्तिक आर्यन स्टारर पति पत्नी और वो 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है ।

SCOOP: कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो 2 में रवीना टंडन को मिला सिजलिंग रोल ; 2025 की गर्मियों में शुरू होगी शूटिंग

पति पत्नी और वो 2 में रवीना टंडन

एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बॉलीवुड हंगामा को बताया, “रवीना टंडन पति पत्नी और वो 2 के लिए मुदस्सर अज़ीज़ के साथ बातचीत कर रही हैं । उन्हें इस कॉमिक कैपर के सीक्वल में एक सेक्सी रोल ऑफर किया गया है, और वह इस फ़िल्म को साइन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।” सूत्र ने हमें आगे बताया, “यह रवीना का किरदार है जो मुख्य नायक - कार्तिक आर्यन के जीवन में उलझन पैदा करता है । जनवरी 2025 तक हमें उनके फ़िल्म में काम करने की स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी ।”

पति पत्नी और वो 2 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और उम्मीद है कि यह 2025 की गर्मियों में फ्लोर पर आएगी । “भूल भुलैया 3 के बाद, यह अगली बड़ी फ्रैंचाइज़ी है जिसे कार्तिक अपने नाम करना चाहते हैं । उन्होंने मॉर्डर्न टाइम में सेट फ्रैंचाइज़ी की पावर को महसूस किया है जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से भी उनके फ़िल्मी करियर के पक्ष में जा सकती है ।”

रवीना टंडन के अलावा, पति पत्नी और वो 2 में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में होंगी, जो पहले भाग की तरह ही पत्नी का किरदार निभा रही हैं ।