वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन के टीजर ने पहले ही प्रत्याशा बढ़ा दी है । और अब मेकर्स फ़िल्म के फर्स्ट गाने को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं । मेकर्स 25 नवंबर, 2024 को बेबी जॉन का पहला गाना, ‘नैन मटक्का’ रिलीज करने जा रहे हैं । इस गाने को दिलजीत दोसांझ और दीक्षिता वेंकडेसन ने गाया है ।

दिलजीत दोसांझ और ऑस्ट्रेलियन सिंगर धी की आवाज में बेबी जॉन का फर्स्ट सॉन्ग ‘नैन मटक्का’ 25 नवंबर को होगा रिलीज

दिलजीत दोसांझ ने गाया बेबी जॉन का गाना ‘नैन मटक्का’

मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित फिल्म का यह सेंसेशनल गाना ‘नैन मटक्का’ बेहतरीन डांस एंथम होने का वादा करता है । पहली बार है जब इन दो ग्लोबल सेंसेशन दिलजीत दोसांझ और दीक्षिता वेंकडेसन उर्फ धी ने गाने के लिए साझेदारी की हैं। गीत इरशाद कामिल ने लिखा है और संगीत एस थमन ने दिया है ।

‘नैन मटक्का’ ट्रैक एक थिरकने वाला, जोशीला गाना है । इसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के बीच की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री नज़र आने वाली है । दिलजीत की आवाज़ का जादू और बिजली की तरह बजने वाली धुन, इस गाने को तुरंत हिट बना देगी ! धी ने भी अपना जादू बिखेरा है। वह सबसे ज़्यादा स्ट्रीम की जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई गायिका और संगीतकार में से एक हैं।

फ़िल्म के टीज़र ने हमें पहले ही एक्शन और हाई-ऑक्टेन मनोरंजन की एक झलक दे दी है। अब इसका संगीत हमारा उत्साह और बढ़ाएगा ।

वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी अभिनीत और कीर्ति सुरेश की बहुप्रतीक्षित हिंदी डेब्यू, बेबी जॉन एक मचअवेटेड फ़िल्म है ।

एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो का प्रोडक्शन है । यह 25 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी ।