सलमान खान कभी खाली बैठने वालों में से नहीं है । महामारी बने कोरोना वायरस के कारण देश में करीब-करीब लॉकडाउन की स्थिती पैदा हो गई है । कोरोनावायरस के कारण सेल्‍फ-क्वरेंटीन की स्थिती में क्या आम लोग और क्या सेलेब्स...हर कोई घर में कैद सा हो गया है । इसी के साथ सभी को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है । वर्क फ़्रॉम हॉम यानी घर से काम करने के इस क्रम में सलमान खान भी पीछे नहीं है । सेल्‍फ-क्वरेंटीन की स्थिती में सलमान ने भी वर्क फ़्रॉम हॉम शुरू कर दिया है ।

सलमान खान राधे-योर मोस्ट वॉंटेंड भाई के लिए घर से ही शुरू करेंगे काम

सलमान खान घर से कर रहे हैं राधे की एडिटिंग का काम

शुरूआती समय में सलमान ने इसे पेंटिंग, सिंगिंग और अपने परिवार के साथ रहकर बिताया और अब सलमान ने अपनी ईद 2020 पर रिलीज होने वाली फ़िल्म राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई के लिए घर से रहकर काम शुरू कर दिया है ।

सलमान की ईद 2020 पर राधे और ईद 2021 पर कभी ईद कभी दिवाली, ये दो बड़ी फ़िल्में रिलीज होंगी । अब क्योंकि सलमान अपनी दोनों ही फ़िल्मों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए सुनने में आ रहा है कि सलमान घर से ही राधे की एडिटिंग का काम शुरू करेंगे ।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Outbreak: 'कहो न प्यार है…' गुनगुनाते हुए सलमान खान ने चंद मिनटों में तैयार कर दी खूबसूरत पेंटिंग (Watch)

सूत्र ने बताया कि, ''यह ठीक भी है । क्योंकि सलमान अपनी फ़िल्मों की एडिटिंग में हमेशा हिस्सा लेते है । अब ये फ़िल्म ईद 2020 यानी 22 मई को अपनी तय रिलीज डेट पर ही रिलीज हो, इसलिए बिना समय गंवाए सलमान राधे के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम घर से ही करेंगे ।''