डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फ़िल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग शुरू हो चुकी है । वरुण धवन और सारा अली खान के लीड रोल वाली ये फ़िल्म ठीक शुरूआत से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है । साल 1995 में आई क्लासिक हिट फ़िल्म कुली नंबर 1 का आधुनिक वर्जन है वरुण धवन और सारा अली खान की ये फ़िल्म । हाल ही में शूटिंग के दौरान फ़िल्म के मेकर्स और टीम ने एक खास घोषणा करते हुए बताया था कि फिल्म की टीम प्लास्टिक फ्री हो गई और स्टील की बॉटल्स का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करेगी । और कुली नंबर 1 की टीम की ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को छू गई और उन्होंने ट्विटर पर इसके लिए फ़िल्म की टीम की सराहना की है ।

कुली नंबर 1 की 'प्लास्टिक फ़्री सेट' की पहल से खुश हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुली नंबर 1 की टीम की पहल को सपो्र्ट किया

फ़िल्म के सेट को प्लास्टिक फ़्री बनाने के लिए वरुण ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था । वरुण ने पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनना समय की जरूरत है और हमारे पीएम ने एक बहुत ही बड़ी पहल की है । हम छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं । कुली नंबर 1 के सेट पर सिर्फ स्टील बोतलों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है ।'

इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की उस मुहिम का समर्थन किया जिसमें वे देश की जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल से बचने के लिए कह रहे हैं । और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब दिया है । पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'कुली नंबर 1 की टीम का शानदार कदम । यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि फिल्मी दुनिया भी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में अपना योगदार दे रही है ।'

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे : नरेंद्र मोदी की जीत पर ऐसा रहा बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन, अनुपम खेर बोले-"आएगा तो.... :)"