लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं और आए रूझानों से ये साफ़-साफ़ पता चल रहा है भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है । अब तक आए रुझानों ने ये इशारा कर दिया है कि एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है । नरेंद्र मोदी की सफ़लता से पूरा देश तो खुश है ही साथ ही बॉलीवुड में भी खासी खुशी की लहर फ़ैल गई है । बॉलिवुड सितारों ने मोदी सरकार की इस जीत पर सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जताई है ।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों पर बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है । बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, "आएगा तो.... :)"
आएगा तो................ :):):) ?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
एक्ट्रेस प्रीती जिंटा बीती रात से काफी खुश हैं, उन्होंने लिखा, "आज की रात खास होने वाली है क्योंकि मैं आज पूरी रात चुनाव नतीजे देखने के लिए जागने वाली हूं."
Tonight is going to be special cuz I’m staying up all night to watch the #Indianelectionresults ?? #lanights #ting
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 23, 2019
अभिनेता एजाज खान ने जीत की ओर बढ़ते भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की टांग खींचते हुए ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??"
मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??
???
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 22, 2019
मशहूर निर्माता एकता कपूर ने भी चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "चुनाव नतीजे आ गए हैं... भारत ने अगले 5 साल के लिए अपना नेता चुन लिया है.. और बहुत से भारतीय अलग-अलग माध्यमों पर उसे उभरते हुए देख रहे हैं."
The poll results here ..... india has decided its leaders for the next five years ....n most Indians r on diff platforms seeing them emerge ! JAI HIND!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 23, 2019
यहां पेश है अन्य बॉलीवुड सितारों के ट्वीट्स;
Respected dear @narendramodi ji
hearty congratulations ... You made it !!! God bless.
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 23, 2019
The country has decided congratulations hon prime minister @narendramodi sir on your victory. Looking forward to the future under you guidance and leadership where all Indians move ahead together #JAIHIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 23, 2019
The country knows what is right for them and they have made their choice.@narendramodi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 23, 2019
The Indian electorate has voted wisely. Congratulations to Hon. PM Modi, NDA & all BJP party cadres who have worked tirelessly to take our country into a Golden Age that is long overdue. Jai Hind ??
— ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019
India ?? has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 23, 2019