बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की अनवरत सफ़लता का दौर लगातार जारी है । उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म मिशन मंगल ने महज छह दिनों में 121.23 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्सऑफ़िस पर रिकॉर्ड कायम किया । इससे पहले अक्षय कुमार की केसरी ने भी बॉक्सऑफ़िस पर जबरदस्त कमाई की । साल 2018 में उनकी तीन हिट फ़िल्में रही-पैडमेन, गोल्ड और 2.0 । अक्षय की लास्ट फ़्लॉप थी साल 2015 में आई फ़िल्म ब्रदर्स । और इससे पहले पिछले 10 वर्षों में शिरिष कुंदर की अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म जोकर बुरी तरह से फ़्लॉप साबित हुई थी ।

मिशन मंगल के साथ अक्षय कुमार बॉक्सऑफिस पर बने 'हिट-मशीन', लगातार दी 10 हिट फ़िल्में

मिशन मंगल अक्षय कुमार की 10वीं हिट फ़िल्म बनी

बॉक्सऑफ़िस पर कमाई और हिट फ़िल्मों की बात करें तो, मिशन मंगल के साथ अक्षय खुद को बॉक्सऑफिस पर बॉलीवुड की हिट-मशीन साबित करने में सफ़ल रहे । संक्षेप में बोले तो, अक्षय की विजय यात्रा लगातार जारी है ।

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने इस बारें में कहा कि, “अक्षय कुमार अपने गोल्डन फेज में हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मेहनत की है और ये उनकी कठिन मेहनत और त्याग-समर्पण का ही परिणाम है । उन्होंने दर्शकों की नब्ज पकड़ते हुए बुद्धिमान हास्य से भरी एक दमदार मैसेज बेस्ड फ़िल्में की जिनमें कंटेंट हमेशा हीरो साबित हुआ । इसी के साथ वह एक शैली की फ़िल्मों में बंधकर नहीं रहे उन्होंने इसमें कई वैराइटी लाई जिससे दर्शकों को उनका अलग-अलग रूप देखने को मिला ।''

अक्षय का सुपरस्टारडम काफ़ी अच्छी तरह से प्लान किया गया है

गिरीश जौहर को लगता है कि अक्षय का सुपरस्टारडम काफ़ी अच्छी तरह से प्लान किया गया है । ''अक्षय की सफ़लता को देख लगता है कि इसके पीछे बहुत अच्छी प्लानिंग हुई है । दिग्गज अभिनेता हर 2 या 3 साल में एक बार ऑफ़बीट फ़िल्में करते हैं, लेकिन यहाँ अक्षय साल में 3-4 ऐसी फ़िल्में कर जाते है । अक्षय आगे भी ऐसी ही अपनी सफ़लता की कहानी लिखते जाएं हम यही उम्मीद करते है ।''

ट्रेड गुरु अमोद मेहरा कहते हैं, “अक्षय कुमार आज एकमात्र पूर्ण सुपरस्टार हैं, जो एक तरफ विविध बोल्ड भूमिकाएं कर रहे हैं और अगली दो फिल्मों (हाउसफुल 4 और लक्ष्मी बॉम्ब) में कमर्शियल फिल्में करते हैं । उनकी खास बात ये है कि उन्होंने खुद में सही स्क्रिप्ट चुनने का कौशल विकसित किया है ।''

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार को मिला नया नाम 'गारंटी कुमार' , बताया फ़िल्म हिट होने का फ़ॉर्मूला

ट्रेड इनसाइडर अतुल मोहन कहते हैं कि, “खिलाडी को इस खेल में महारथ हासिल हो चुकी है । फ़िल्म की सही पैकेजिंग, सही टाइमिंग और सही समय पर रिलीज होना, सब कुछ अक्षय बखूबी कर जाते है ।''