नेपोटिज्म यानी परिवारवाद/भाई भतीजावाद इस साल का सबसे विवादास्पद मुद्दा बन गया है । और यह सब शुरू हुआ इस साल फ़रवरी से जब कंगना रानौत करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण के सीजन 5 में अपनी फ़िल्म रंगून को प्रमोट करने के लिए आईं और यहां आकर शो के रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान कंगना ने नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी राय रखी । कंगना ने फ़िल्ममेकर करण जौहर को बॉलीवुड का माफिया बताते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म या भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं । इसके बाद कंगना के इस बयान पर बहस छिड़ गई और फ़िर कंगना रानौत को इसके लिए एक ओपन लैटर भी लिखना पड़ा था । ये मामला ठंडा पड़ा ही था कि, जुलाई में हुए आईफ़ा अवॉर्ड शो के दौरान शो के होस्ट सैफ़ अली खान और वरुण धवन ने मिलकर इस मुद्दे पर कंगना का मजाक बनाया और कहा 'नेपोटिज्म रॉक्स' ।

आईफ़ा अवॉर्ड्स 2017 में उठे नेपोटिज्म के मुद्दे ने यह बहस छेड़ दी कि फ़िल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को आसानी से फ़िल्मों में जगह मिल जाती है । करीना कपूर खान, जो खुद एक फ़िल्मी परिवार से हैं और संयोग से अभिनेता सैफ़ अली खान की पत्नी है ने इस मुद्दे को एक अलग ही मोड़ दे दिया है । एक प्रतिष्ठित मनोरंजन पत्रिका को दिए अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म पर बात करते हुए कहा, 'इस विषय पर बहुत कुछ कहा जा चुका है । क्‍या नेपोटिज्‍म हर संभव जगह मौजूद नहीं है? लेकिन कोई इसके बारे में बात नहीं करता । बिजनेस परिवारों में बेटे बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं । राजनीतिक पीरिवारों में बेटे उनकी जगह लेते हैं । इस सब को 'परिवारवाद' की श्रेणी में नहीं रखा जाता बल्कि इसे अच्‍छा माना जाता है । लेकिन वहां किसी को नेपोटिज्म नहीं दिखता, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में यह बहस हो रही है ।'

करीना कपूर ने आगे कहा कि, 'कई स्‍टार किड्स उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए, जिसपर उनके माता-पिता पहुंचे । इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लोग इसके बारे में इतनी बहस क्‍यों कर रहे हैं । असल में यह इंडस्‍ट्री एक कठोर जगह है । यहां सिर्फ टैलेंट ही काम आता है और हुनरमंद ही यहां टिक पाते हैं । वरना, यहां कई स्‍टार किड्स नंबर 1 की पोजीशन पर होते ।' करीना ने कहा, 'अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्‍ता नहीं रखता । इसलिए मुझे लगता है कि 'परिवारवाद' की बहस बेमानी है ।' करीना ने कहा, 'किसी भी अन्‍य इंडस्‍ट्री की तुलना में यहां आपकी मेहनत सबसे ज्‍यादा मायने रखती है और यही कारण है कि कंगना रानौत को एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस माना जाता है, जो इंडस्‍ट्री से नहीं है । अगर यहां आलिया भट्ट है तो यहां कंगना रानौत भी है ।'

फ़िल्मों की बात करें तो, करीना कपूर मां बनने के कारण फ़िल्मों से कुछ समय के लिए दूर हो गई थी लेकिन अब वह फ़िर से काम पर लौट आईं है । हाल ही में करीना कपूर ने अपनी कमबैक फ़िल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू की । इस फ़िल्म में वह सुमीत व्यास, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ नजर आएंग़ी ।