करण जौहर अपने नए डेटिंग शो, What The Love? With Karan Johar के लिए पूरी तरह से तैयार है । नेटफ्लिक्स पर अपने इस डेटिंग शो में करण जौहर प्यार और रिश्ते पर अपने विचार व्यक्त करते नज़र आएंगे लेकिन एक ट्विस्ट के साथ । रेडियो पर लव गुरू बनने के बाद अब करण जौहर नेटफ्लिक्स पर अपने इस शो में स्टार पत्नियों संग बातचीत करते हुए नजर आएंगे । इस शो में स्टार पत्नियां अपनी पेरेंटिंग स्किल के बारें में बात करेंगी ।

करण जौहर अपने नए शो में स्टार्स की पत्नियों को बुलाकर खोलेंगे कई राज

करण जौहर अपने शो में स्टार पत्नियों को बुलाएंगे

खबरों के मुताबिक, ये शो स्टार पत्नियों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है । यहां आकर स्टार पत्नियां अपने बच्चों को पालने के बारे में बात करेंगी और यहां तक कि उन्हें उद्योग में शामिल होने के लिए सलाह भी देंगी ।

इससे पहले करण ने अपने टॉक शो, कॉफ़ी विद करण से खूब चर्चा बटोरी है । करण का ये शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है । साथ ही करण का ये शो कई विवाद भी खड़े करने के लिए जाना जाता है ।

करण के वर्क फ़्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म कलंक बॉक्सऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई वहीं स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 भी औसत रही । लेकिन अब करण अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए है । जल्द ही वह अपनी ऐतिहासिक फ़िल्म तख्त के लिए तैयारी शुरू करेंगे । करण के लिए यह फ़िल्म बहुत मायने रखती है क्योंकि इसे वो खुद निर्देशित करने वाले है ।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की जूसी गॉसिप के साथ करण जौहर लेंगे डिजीटल स्पेस में एंट्री, ये है पूरी डिटेल

मल्टी-स्टारर इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे । इसके अलावा, करण नेटफ्लिक्स के एक नए रियलिटी शो के साथ आने वाले हैं जिसका शीर्षक है द लव ? जो प्यार के नजरिए को फिर से परिभाषित करेगा ।