करण जौहर अपने नए डेटिंग शो, What The Love? With Karan Johar के लिए पूरी तरह से तैयार है । नेटफ्लिक्स पर अपने इस डेटिंग शो में करण जौहर प्यार और रिश्ते पर अपने विचार व्यक्त करते नज़र आएंगे लेकिन एक ट्विस्ट के साथ । रेडियो पर लव गुरू बनने के बाद अब करण जौहर नेटफ्लिक्स पर अपने इस शो में स्टार पत्नियों संग बातचीत करते हुए नजर आएंगे । इस शो में स्टार पत्नियां अपनी पेरेंटिंग स्किल के बारें में बात करेंगी ।
करण जौहर अपने शो में स्टार पत्नियों को बुलाएंगे
खबरों के मुताबिक, ये शो स्टार पत्नियों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है । यहां आकर स्टार पत्नियां अपने बच्चों को पालने के बारे में बात करेंगी और यहां तक कि उन्हें उद्योग में शामिल होने के लिए सलाह भी देंगी ।
इससे पहले करण ने अपने टॉक शो, कॉफ़ी विद करण से खूब चर्चा बटोरी है । करण का ये शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है । साथ ही करण का ये शो कई विवाद भी खड़े करने के लिए जाना जाता है ।
करण के वर्क फ़्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म कलंक बॉक्सऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई वहीं स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 भी औसत रही । लेकिन अब करण अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए है । जल्द ही वह अपनी ऐतिहासिक फ़िल्म तख्त के लिए तैयारी शुरू करेंगे । करण के लिए यह फ़िल्म बहुत मायने रखती है क्योंकि इसे वो खुद निर्देशित करने वाले है ।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की जूसी गॉसिप के साथ करण जौहर लेंगे डिजीटल स्पेस में एंट्री, ये है पूरी डिटेल
मल्टी-स्टारर इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे । इसके अलावा, करण नेटफ्लिक्स के एक नए रियलिटी शो के साथ आने वाले हैं जिसका शीर्षक है द लव ? जो प्यार के नजरिए को फिर से परिभाषित करेगा ।