सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में अपनी जांच तेजी से शुरू की । एनसीबी बॉलीवुड की उस ड्रग चेन को क्रैक करने की तरफ बढ़ रही है जो इंडस्ट्री में काफी वक्त से एक्टिव है । इस दौरान कुछ और ड्रग्स चैट भी एनसीबी के सामने आईं हैं । इन ड्रग्स चैट में बॉलीवुड की कई हस्तियों क नाम सामने आया है जो यकीनन चौंकाने वाला है । इन्हीं ड्रग्स चैट में एक नाम बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का भी है । बॉलीवुड सेलिब्रिटिज को ड्रग्स मुहैया कराने वाली जया साहा ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल खरीदा था ।

जया साहा ने कबू्ला, श्रद्धा कपूर के लिए मंगवाया था भारत में प्रतिबंधित CBD ऑयल

श्रद्धा कपूर के लिए CBD ऑयल का इंतजाम किया था

मंगलवार को हुई एनसीबी की पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने जब जया को उसकी चैट दिखा कर सवाल-जवाब किए तो उन्होंने बताया कि श्रद्धा के लिए उसी ने CBD ऑयल का इंतजाम किया था । श्रद्धा के लिए जया ने CBD ऑयल ऑनलाइन मंगवाया था । वहीं नम्रता शिरोड़कर की चैट के सवाल पर जया ने बताया कि चैट तो उसी की है लेकिन उसे इस चैट के बारे में कुछ याद नहीं है । इस पूछताछ में जया साहा ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रद्धा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, प्रड्यूसर मधु मांटेना और खुद के लिए सीबीडी ऑयल का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था । जया ने यह भी कहा कि इसके लिए उन्होंने किसी ड्रग पेडलर से संपर्क नहीं किया था ।

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं । आपको बता दें सीबीडी वो ड्रग है जो भारत मे बैन है ।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने फ़िल्ममेकर मधु मंटेना को भेजा समन, अगला नंबर दीपिका पादुकोण का ?

जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की इंप्लॉयी हैं जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती है । मंगलवार को क्वान के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था । क्वान में प्रड्यूसर मधु मंटेना की भी बड़ी हिस्सेदारी है । बीते दो दिनों में ड्रग्स रैकेट मामले में कई बड़े नाम सामने आने के बाद एनसीबी अब सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को बुधवार को समन भेजने की तैयारी में है । इसके साथ ही दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत सिंह को भी समन भेजा जाना है ।