5 जनवरी को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश गुंड़ों द्दारा छात्रों और प्रोफ़ेसर्स के साथ हुई मारपीट के खिलाफ़ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है । जेएनयू हिंसा के खिलाफ़ जहां देश का एक वर्ग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है वहीं बॉलीवुड ने भी इस हिंसा का कड़ा विरोध किया था । और अब इस मामले में दीपिका पादुकोण भी खुलकर सामने आई है । मंगलवार को दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हो रहे लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं । वह जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलीं ।

दीपिका पादुकोण पहुंची JNU, हिंसा के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को किया सपोर्ट

दीपिका पादुकोण ने जेएनयू हिंसा पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए सभी को एकजुटता रहने की बात कही

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में कैंपस में हुई हिंसा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जेएनयू कैंपस का दौरा किया है जहाँ अभिनेत्री ने इस विरोध के खिलाफ अपनी पीड़ा व्यक्त की है । दीपिका यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन में करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं । हालांकि वह पूरे समय खामोश ही दिखाई दीं । इस दौरान कन्हैया कुमार 'जोर से बोलो जय भीम' के नारे लगा रहे थे । दीपिका यहां काले कपड़ों में पहुंची थीं ।

यह भी पढ़ें : JNU हिंसा पर राय रखने वाली स्वरा भास्कर को ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहा 'सस्ती चीज' फ़िर नसीहत देकर मांगी माफ़ी

बता दें कि, दीपिका ने इससे पहले सोमवार को पहली बार जेएनयू में हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी । उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डर नहीं हैं । यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं ।'

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार द्दारा निर्देशित फ़िल्म छपाक में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी । यह फ़िल्म एसिड अटैक सर्ववाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की कहानी को दर्शाती है । यह फ़िल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

View this post on Instagram

Superstar #DeepikaPadukone spotted at the #JNU protest ☑️ @deepikapadukone #JNUProtest #JNUViolence #UserGeneratedContent

A post shared by Bollywood Hungama? (@realbollywoodhungama) on