किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जेएनयू हिंसा पर जमकर नाराजगी व्यक्त की । अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के कारण जहां एक तरफ़ स्वरा भास्कर को खुलकर सपोर्ट मिलता है वहीं दूसरी तरफ़ वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है । इस बार JNU विवाद पर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर को ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्रोल किया है । राज शांडिल्य ने स्वरा को 'सस्ती चीज' बताया इस पर अभिनेत्री नाराज हो गई और उन्होंने राज शांडिल्य के ट्रोल का जवाब दिया जिसके बाद राज शांडिल्य ने उनसे माफ़ी मांगी और अगली बार रोल ऑफ़र करने का वादा भी किया ।JNU हिंसा पर राय रखने पर स्वरा भास्कर को ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहा 'सस्ती चीज' फ़िर नसीहत देकर मांगी माफ़ी

स्वरा भास्कर और राज शांडिल्य की बयानबाजी

राज शांडिल्य ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए स्वरा के लिए लिखा कि 'सस्ती चीजों पर ध्यान न दें...स्वरा भास्कर से महंगा दैनिक भास्कर बिकता है ।'

स्वरा ने राज शांडिल्य के आपत्तिजनक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना । गुड लक सर ।'

सोशल मीडि्या पर विवाद बढ़ता देख राज ने अपने बयान के लिए स्वरा से माफ़ी मांगी लेकिन साथ ही एक नसीहत भी दे डाली । उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी बातें यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफी । लेकिन एक गुजारिश आपसे भी है कि आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष । रही बात मेरी तो अगली बार रोल ऑफर जरूर करूंगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पर कोई आपत्ति नहीं है ।'

जेएनयू हिंसा की हुई आलोचना

गौरतलब है कि, रविवार की रात 5 जनवरी को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश गुंडें लाठी और अन्य हथियार लेकर घुसे और वहां के छात्रों और प्रोफ़ेसर्स के साथ मारपीट की । इतना ही नहीं इन नकाबपोशों गुंडों ने यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की । इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हमले में कई छात्र और प्रोफ़ेसर्स बुरी तरह से घायल हो गए ।हर कोई इस हमले के विरोध में आवाज उठा रहा है । स्वरा ने भी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर खुलकर अपनी राय सामने रखी ।

यह भी पढ़ें : JNU Violence: JNU हिंसक हमले से गुस्से में आए बॉलीवुड सितारें, ट्वीट कर जताई नाराजगी

स्वरा ने इमोशनल वीडियो शेयर कर इस मामले में हिंसा का आरोप एबीवीपी पर लगाया है । स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अर्जेंट अपील । सभी दिल्लीवासी, बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाव बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंडों को जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा से रोका जा सके ।''